21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 जनवरी से राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Train News: एक जनवरी से दानापुर रेल मंडल होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इनमें मंडल के करीब 58 ट्रेनें शामिल हैं.

Train News: एक जनवरी से दानापुर रेल मंडल होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इनमें मंडल के करीब 58 ट्रेनें शामिल हैं. इनके परिचालन में 10 से 25 मिनट तक का बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना से 25 मिनट पहले काशी जनशताब्दी खुलेगी. इसके अलावा, 14 अन्य ट्रेनों की समय सारणी में भी संशोधन किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक जनवरी से लागू नयी समय सारणी में आंशिक बदलावों के साथ आठ वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, 14 ट्रेनों का समय संशोधन, नौ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन, 13 ट्रेनों के मार्ग विस्तार और तीन ट्रेनों की बारंबारता में वृद्धि शामिल है. यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ली गई है.

इन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव

  • 12363 आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस- पटना जंक्शन से 13:40 की जगह अब 13:30 बजे रवाना होगी.
  • 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से 16:55 की जगह 16:50 बजे जायेगी.
  • 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस : पाटलिपुत्र स्टेशन से 4:15 की जगह 4:05 बजे रवाना होगी.
  • 12436 जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस : 5:55 के बदले 5:45 बजे जायेगी.
  • 13249 भभुआ रोड इंटरसिटी : 5:25 के बदले 5:20 बजे रवाना होगी.
  • 13257 आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस : दानापुर स्टेशन पर 4 बजे के बदले 3:50 बजे जायेगी.
  • 13282 राजेंद्र नगर डिब्रूगढ़ साप्ताहिक : राजेंद्र नगर टर्मिनल से 15 बजे के बदले 14:45 बजे जायेगी.
  • 13330 गंगा दामोदर : पटना जंक्शन से 23:30 के बदले 23:20 बजे रवाना होगी.
  • 15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस : पटना जंक्शन से 17:20 के 16:45 बजे जायेगी.
  • 15528 कमला गंगा एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 17 बजे के बदले 15:45 बजे रवाना होगी.
  • 22406 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 5:55 के बदले 5:45 बजे जायेगी.
  • 22948 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस : पटना जंक्शन पर 11:45 बजे के बदले 11:25 बजे रवाना होगी.

Also Read: ट्रैक्टर और पुलिस वाहन के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित चार की स्थिति नाजुक

358वें प्रकाश पर्व पर रुकेंगी 20 जोड़ी ट्रेनें

गुरु गोविंद सिंह महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों ठहराव करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक इन ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है.

  • 12361/12362 आसनसोल-सीएसटी टर्मिनल मुंबई- आसनसोल एक्सप्रेस
  • 12545/12546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक- रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस
  • 14223/14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
  • 15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस
  • 12333/12334 विभूति एक्सप्रेस
  • 22213/22214 शालीमार-पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस
  • 18449/18450 पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस
  • 15635/15636 ओखा द्वारिका-गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस
  • 22948/22947 भागलपुर-सुरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 13241/13242 बांका-राजेंद्रनगर-बांका एक्सप्रेस
  • 12325/12326 कोलकाता-नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस
  • 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
  • 22405/22406 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ
  • 12577/12578 दरभंगा-मैसूर.

ट्रेन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें