Train News रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन पद के लिए आयोजित परीक्षा को लेकर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ताकि, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे की ओर रेलवे स्टेशनों से परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है.
उन्होंने बताया कि कोडरमा-नेसुबो गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के बीच दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए हर सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है. ताकि, ट्रेनों का परिचालन करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
इन ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा शुरू
गाड़ी संख्या 08602 रांची-गया परीक्षा स्पेशल 24 दिसंबर को रांची से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 25 दिसंबर को 08.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. गया जंक्शन से वापसी में गाड़ी संख्या 08601 गया-रांची परीक्षा स्पेशल 25 दिसंबर को गया जंक्शन से 10.00 बजे खुलेगी और 18.50 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08604 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर को रांची से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 30 दिसंबर को 08.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.
गया जंक्शन से वापसी में गाड़ी संख्या 08603 गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर को गया जंक्शन से 14.45 बजे खुलेगी और 23.00 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, कतरासगढ़, धनबाद, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड व कोडरमा स्टेशनों पर रूकेंगी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Elections 2025: BJP की बैठक खत्म, नीतीश कुमार के नाम पर हुआ बड़ा फैसला