9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द पूरी हो : संघ

बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से ट्रांसफर के लिए अभ्यावेदन ले लिये गये हैं. लेकिन शिक्षा विभाग की चुप्पी से ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक परेशान हैं.

-एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए किया है आवदेन -लंबे समय से ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं शिक्षक संवाददाता, पटना बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से ट्रांसफर के लिए अभ्यावेदन ले लिये गये हैं. लेकिन शिक्षा विभाग की चुप्पी से ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षक परेशान हैं. बीपीएससी शिक्षकों के संगठन बिहार युवा शिक्षक संघ ने इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिक्षकों की उलझन समाप्त करने की मांग की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि शिक्षा विभाग ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके कारण शिक्षक परेशान हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग से ट्रांसफर की प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग की है, जिससे नये वर्ष में शिक्षक ऐच्छिक स्थान पर योगदान दे सकें. बताते चलें कि इ-शिक्षाकोष के जरिये शिक्षा विभाग ने विशेष परिस्थितियों में ट्रांसफर की चाह रखने वाले शिक्षकों से अभ्यावेदन मांगा था, जिसमें 1.90 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवदेन किया था. सबसे अधिक दूरी के आधार पर शिक्षक ट्रांसफर चाह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें