20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

In Pics: पटना सिविल कोर्ट के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, हुआ ब्लास्ट, वकील जिंदा जले, चार अन्य भी झुलसे

पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में एक वकील की जलने से मौके पर मृत्यु हो गई. वहीं चार अन्य भी आग में झुलस गए.

पटना सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक से सटे ट्रांसफार्मर में बुधवार को करीब एक बजे दिन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और चंद सेकेंड में ब्लास्ट कर गया. ट्रांसफार्मर की आग और तेल पूरी तरह से पीरमुहानी निवासी व दिव्यांग वकील देवेंद्र प्रसाद (52) पर गिरा और वे जिंदा जल गये. जबकि चार अन्य लोहानीपुर निवासी व वकील हरि नारायण गुप्ता, मसौढ़ी निवासी मुंशी प्रकाश कुमार व जितेंद्र कुमार व मनीष कुमार आग की लपटों से झुलस गये. घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. दमकल की चार गाड़ियाें के साथ पुलिस भी दल-बल के साथ पहुंची. इसके बाद ट्रांसफार्मर की आग को बुझाया गया.

मुआवजे की मांग को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

इस घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने देवेंद्र प्रसाद के शव को उठाने नहीं दिया और गाड़ी के सामने आ गये. साथ ही चीफ जस्टिस को बुलाने, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी व प्रदर्शन किया. पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया.

इस दौरान वकीलों का हंगामा जारी रहा और सिविल कोर्ट के गेट को बंद कर दिया. साथ ही धरना पर बैठ गये. हालांकि समझाने-बुझाने के बाद वकील माने और शव को उठाने की इजाजत दी. इसके बाद देवेंद्र प्रसाद के शव को पीएमसीएच ले जाया गया. घटनास्थल पर पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह के साथ ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौजूद थी. पुलिस सिविल कोर्ट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

ट्रांसफार्मर के नीचे ही कुर्सी-टेबल लगा कर काम कर रहे थे वकील

सिविल कोर्ट के अंदर वकीलों के लिए नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण वकील इधर-उधर बैठ कर अपना काम प्रतिदिन निबटाते हैं. देवेंद्र प्रसाद नोटरी वकील के रूप में वहां कुर्सी-टेबल लगा कर काम कर रहे थे और उनके बगल में वकील हरी नारायण गुप्ता, मुंशी प्रकाश कुमार व जितेंद्र कुमार व एक अन्य मनीष कुमार थे. अचानक ही ट्रांसफार्मर में आग लगी और तुरंत ही ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण किसी को भागने का भी नहीं मौका मिला और ट्रांसफार्मर से निकली आग की चपेट में आ गये.

वकील देवेंद्र प्रसाद के शरीर पर पूरा तेल व आग का गोला गिरा और उनकी जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग भी आग की चपेट में आ गये और उनके तमाम कपड़े जल गये. मनीष आंशिक रूप से जला था और उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. कुछ अन्य लोगों पर भी तेल के मामूली छींटे पड़े. जिसके कारण वे बाल-बाल बच गये.

वकीलों व लोगों ने डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया. साथ ही जले हुए लोगों के शरीर पर बाल्टी से पानी भी डाला. पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ी आयी तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जबकि वकील देवेंद्र प्रसाद धूं-धूं कर जल गये.

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें