9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ट्रेन में सवार हुई 4 किन्नर क्यों हुई गिरफ्तार, पटना में यात्रियों की शिकायत पर फौरन हुआ एक्शन

बिहार में संघमित्रा एक्सप्रेस में किन्नरों ने यात्रियों को निशाना बनाया. दानापुर रेल थाना में जब इसकी शिकायत मिली तो फौरन एक्शन लिया गया और 4 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया.

बिहार में रविवार को संघमित्रा एक्सप्रेस में किन्नरों ने यात्रियों से बदसलूकी की तमाम हदें पार कर दी. एक पीड़ित यात्री ने इसकी शिकायत दानापुर रेल थाने में की जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर एक्शन लिया और चार किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया. ये किन्नर ट्रेन की जेनरल बोगी में चढ़े थे और यात्रियों से पैसे मांग रहे थे. जो यात्री पैसे देने से इंकार करते उनसे ये किन्नर मारपीट कर रहे थे.

संघमित्रा एक्सप्रेस में गुंडागर्दी करने वाले 4 किन्नर गिरफ्तार

रविवार को संघमित्रा एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में किन्नरों के ग्रुप ने जमकर गुंडागर्दी की. इसकी शिकायत जब दानापुर रेल थाने को मिली तो कार्रवाई करते हुए चार किन्नरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किन्नरें में बिहिया भोजपुर की रहने वाली काजल, सुनीता, निशा और बिष्टटी है.

ALSO READ: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की पूरी कहानी, जानिए प्रशांत किशोर क्यों विवाद में घिर गए

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री चंपारण निवासी सतीश कुमार गुप्ता दानापुर स्टेशन उतरने के बाद रेल थाने पहुंचे और पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी. जिसमें बताया गया कि ट्रेन में किन्नरों ने उनके साथ मारपीट की और पैसे छीने. उन्होंने बताया कि वो संघमित्रा एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे. ट्रेन जब आरा पहुंची तो चार किन्नर ट्रेन में सवार हुए. जनरल बोगी में चढ़कर वो यात्रियों से पैसे मांगने लगे. जो यात्री उन्हें पैसे नहीं देता था वो उस यात्री से मारपीट और गाली गलौज करते थे.

पैसे छीनने का भी आरोप

पीड़ित ने बताया कि -‘जब किन्नर मेरे पास आए और पैसे मांगे तो मैंने मना कर दिया. कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. लेकिन वो मुझे गाली देने लगे. मेरे साथ वो मारपीट करने लगे जिससे मैं जख्मी हो गया.’ पीड़ित ने एक हजार रुपए छीनने का आरोप भी किन्नरों पर लगाया है.

जीआरपी व आरपीएफ ने मिलकर लिया एक्शन

वहीं रेलथाने में शिकायत मिलते ही एक्शन लिया गया और जीआरपी व आरपीएफ ने मिलकर चार किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विमल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार किन्नरों को रेल थाना दानापुर के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें