21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : बैंक की मिनी ब्रांच खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले कदमकुआं से गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सागर थाना पुलिस ने पटना के कदमकुआं में छापेमारी कर एक महिला और एक पुरुष साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इन दोनों का पाकिस्तानी कनेक्शन मिला है़

संवाददाता, पटना/कटिहार : साइबर थाने में दर्ज एक कांड के मामले में साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सागर थाना पुलिस ने पटना के कदमकुआं में छापेमारी कर एक महिला और एक पुरुष साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. कटिहार के डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने मंगलवार को बताया कि कुरसेला थाने के अयोध्यागंज की वंदना देवी ने लिखित आवेदन दिया था. इसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आया और उससे कहा कि सेंट्रल बैंक का मिनी ब्रांच आपको दिला देंगे. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. पीड़िता से पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 15200 रुपये की मांग की गयी. इसके बाद ओडी खाता खुलवाने, एनओसी, केवाइसी, जीएसटी के नाम पर कुल दो लाख 60 हजार 995 रुपये ठगों द्वारा भेजे गये खाते में ट्रांसफर कर दिये. उसके बाद भी उसे मिनी ब्रांच नहीं मिली. जब महिला ने ऑनलाइन इसकी जांच की, तो वह फर्जी निकला.

गिरफ्तार महिला व पुरुष का पाकिस्तान कनेक्शन मिला

अपराधियों के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने कदमकुआं में छापेमारी कर पश्चिम चंपारण के मंझोलिया निवासी नेस्ताक आलम और पूर्वी चंपारण की ईशा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इनकी कुंडली खंगाली, तो उनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया. दोनों के पास से पाकिस्तान संपर्क वाले कई वर्चुअल मोबाइल नंबर प्राप्त हुए हैं, जिससे यह पता चलता है कि इनका संपर्क पाकिस्तान के साइबर अपराधियों से था, जिनसे मिलकर दोनों साइबर ठगी व दस्तावेजों का आदान प्रदान करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें