संवाददाता, पटना यूजीसी नेट री एग्जाम का पहला दिन बुधवार को दो शिफ्ट में संपन्न हुआ. भारत बंद के कारण दूसरे शिफ्ट के अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचने में काफी समस्या उत्पन्न हुई. पहले दिन बुधवार को इंग्लिश, जापानी, डांस, ड्रामा, थिएटर और इलेक्ट्रॉनिक साइंस समय 11 विषयों की परीक्षा संपन्न हुई. पटना के पाटलिपुत्र स्थित केंद्र पर परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्नपत्र कठिन थे. परीक्षा काफी कड़ाई से ली गयी है, इसलिए पेपर लीक होने की कोई गुंजाइश नहीं है. राहुल कुमार ने बताया कि इंग्लिश के प्रश्नपत्र में पब्लिकेशन के प्रश्न काफी कठिन पूछे गये थे. पटना के रणधीर कुमार और कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मिले जुले प्रश्न पूछे गये थे. हालांकि कुछ प्रश्नों को बनाने में काफी समय लगा. उन लोगों ने ऑनलाइन की तुलना में ऑफलाइन को बेहतर बताया. उनका कहना था कि ऑनलाइन में ज्यादा समय स्लाइड ऊपर नीचे करने में ही गुजर जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है