14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर, गयी जान

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव के पास पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर हादसा

प्रतिनिधि, दुल्हिनबाजार

शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव के पास पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने गांव के पास ही सड़क को जाम कर दिया. मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव निवासी भगवान बहेलिया के 25 वर्षीय पुत्र इंदल बहेलिया के रूप में हुई. दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क को पार कर रहे युवक को टक्कर मार कर भाग निकला. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पालीगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान घायल इंदल बहेलिया की मौत हो गयी. वहीं परिजन शव को भरतपुरा गांव लाये, जहां ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख कर आगजनी कर पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होते ही दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन सभी मांग पर अड़े रहे. वहीं मौके पर पहुंचे बुद्धिजीवियों व जन प्रतिनिधियों ने सभी को समझा कर सड़क जाम को हटवाया व यातायात की शुरुआत करायी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इंदल छह भाइयों में सबसे बड़ा था. इसके एक भाई संतोष बहेलिया की पांच वर्ष पूर्व सूरत से काम कर लौटने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी थी, जबकि पिता का भी देहांत हो चुका है. मृतक के परिवार में विधवा मां, चार छोटे भाई, पत्नी व दो बेटे हैं. वह परिवार की परवरिश मजदूरी कर किया करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें