Biscomaun Election: बिस्कोमान निदेशक मंडल का चुनाव शुक्रवार को पटना में हो रहा है. श्रीकृष्ण मेमोरियल परिसर में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है जो दोपहर दो बजे तक चलेगा. इसके बाद आज ही मतगणना भी की जाएगी. कुल 33 उम्मीदवार बिस्कोमान निदेशक मंडल के चुनाव में उतरे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच हंगामा हो गया है. बता दें कि इस चुनाव में सुनील सिंह की पत्नी और सांसद वीणा देवी के बेटे विशाल सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह झड़प झारखंड के एक विधायक के समर्थक और विशाल सिंह के समर्थकों के बीच हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Also Read: गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार, मोकामा गैंगवार में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें