Valentine Day 2025: आज वेलेंटाइन डे है. वेलेंटाइन डे यानी प्यार, विश्वास, सहयोग और समर्पण का खास दिन. प्यार किसी एक दिन का मोहताज नहीं होता है, लेकिन वेलेंटाइन डे का इंतजार हर कपल को रहता है. लेकिन इस दिन को लेकर हिंदू शिवभवानी सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह अलग राय रखते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर आज वो पटना के एसके पुरी पार्क में पहुंचे और प्रेमी जोड़ों की तलाश की. इस मौके पर उन्होंने कहा, “कपल्स को वैलेंटाइन डे से दूर रखने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे एक कैंसर है. पश्चिमी संस्कृति है, इसको खत्म करना है. अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करेंगे.”
कपल्स को देंगे हनुमान चालीसा
हिंदू शिवभवानी सेना के चीफ ने आगे कहा कि हमारे लोग पहले हनुमान चालीसा देकर कपल्स को समझाएं और बताएँगे कि सनातन धर्म में वापस लौटिए. उन्होंने कहा हम सभी युवाओं को कहना चाहते हैं कि सनातन धर्म आपकी मूल संस्कृति है उसकी तरफ लौट जाइए. अगर बात आसानी से नहीं मानेंगे तो उन्हें अपने तरीके से समझाएंगे. क्योंकि वैलेंटाइन डे कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है. लव कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति में इस दिन का कहीं कोई जिक्र नहीं है. आज के दिन अगर पटना में प्रेमी जोड़े अश्लीलता फैलाते नजर आए तो कानून को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करेंगे. लाठी डंडे का भी उपयोग किया जाएगा.
![‘वैलेंटाइन डे कैंसर से भी खतरनाक बीमारी… ’, पटना में हिंदू शिवभवानी सेना के अध्यक्ष ने बताया आज युवाओं को क्या करना चाहिए 1 Patna Valentine Day 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Patna-Valentine-Day-2-1024x640.jpg)
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कुछ दिन पहले दी गई थी चेतावनी
पटना में वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले ही हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह की तरफ से पोस्टर लगाकर प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी गई थी. पोस्टरों पर लिखा था, “वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है. इस दिन पुलवामा के वीरों को सम्मान दें. जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना.”
इसे भी पढ़ें: Patna News: वेलेंटाइन डे आज, पहले दोस्त फिर बने अच्छे हमसफर, जानते हैं कुछ ऐसे कपल्स की कहानी