12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat: छठ में चलेगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस, इतनी देर में दिल्ली से पटना की पूरी होगी यात्रा

Vande Bharat वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना तक का सफर 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी. इस ट्रेन में सिर्फ बैठने की व्यवस्था होगी. रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Vande Bharat पटना और इसके आस-पास के जिलों के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने यहां पर रहने वाले लोगों के लिए छठ में स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का एलान किया है. छठ में दिल्ली से पटना या इसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी वाली खबर है.

इससे वे लोग खुश हो जायेंगे जिन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है और वे छठ में घर आना चाहते हैं. उनके लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, सभी ट्रेनों में सीट फुल होने की सूचना के बाद भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना तक का सफर 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी. इस ट्रेन में सिर्फ बैठने की व्यवस्था होगी. रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दीपावली और छठ में पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना के बीच सभी ट्रेनों में सीट फुल है. ऐसे में रेलवे की ओर से पहली बार दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है.

ऐसा करने के बाद टिकट के लिए प्रयास कर रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा, बक्सर जंक्शन पर रुकते हुए दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को ट्रायल को रूप में चलाने का पत्र रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है. यह ट्रेन 30 अक्टूबर और एक, तीन और छह नवंबर को दिल्ली से और 31 अक्टूबर के बाद 02,04 और 07 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए खुलेगी. इस बीच में ये आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर में ठहरेगी.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रेन नई दिल्ली से सुबह करीब आठ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी. कानपुर, प्रयागराज और डीडीयू, बक्सर और आरा ठहरते हुए आरा में शाम को सात बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. शाम आठ बजे पटना पहुंच जाएगी. यह ट्रेन पटना से अगले दिन सुबह साढ़े सात में खुलेगी और दिल्ली शाम सात बजे पहुंच जाएगी.

वंदे भारत स्पेशल में एसी चेयर कार कोच का किराया 2 हजार 575 रुपये होगा. एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए डबल चुकाने होंगे. इसके लिए चार हजार 655 रुपये देना होगा. इसमें चार नाश्ता और खाना भी शामिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें