Lok Sabha Election 2024 काराकाट लोकसभा सीट पर प्रियंका चौधरी की एंट्री हो गई है. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उन्हें अपना प्रतियाशी बनाया है. प्रियंका चौधरी के चुनाव मैदान में आने के बाद बिहार का काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बन गया है. कुछ दिन पहले ही भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने यहां से अपनी दावेदारी पेश की थी. अब ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अल्पसंख्यक के बदले अति पिछड़ी जाति की महिला जिला पार्षद प्रियंका चौधरी पर दांव खेल कर बिहार में सियासी हलचलें तेज कर दी है.
पावर स्टार पवन सिंह के सामने प्रियंका
ओवैसी की पार्टी AIMIM के इस फैसले के बाद पावर स्टार पवन सिंह, एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह हैरान हैं. हालांकि अभी तक किसी के कोई प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आयी है, लेकिन प्रियंका चौधरी के प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर काराकाट से पटना तक सियासी हलचलें बढ़ गी है. ये वही प्रियंका हैं, जो अभी जिला पार्षद है और उनके पति गांधी चौधरी व्यवसाई-समाजसेवी हैं. 2021 में प्रियंका और उनकी सास दोनों ने चुनाव लड़ा था. दोनों विजयी हुई थी.
प्रियंका की सास भी मुखिया है
प्रियंका जिला परिषद और उनकी सास रामदुलारी देवी ने मुखिया का चुनाव जीता था. आपको बता दें काराकाट संसदीय क्षेत्र में निषाद समाज का अकेले करीब 1.5 लाख वोटर है। जबकि, मुसलमानों के 2.5 लाख वोट है। इसी प्रकार अति पिछड़ों के भी यहां अच्छे खासे वोट हैं। एक तरह से प्रियंका को उम्मीदवार बनाकर एआईएमआईएम ने दूर की कौड़ी लाई है। एक तीर से कई निशाने साधे है।