21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला, कहा- बिहार के सियासी समीकरण से बीजेपी को होगा नुकसान

मुकेश सहनी ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें अपने समाज के लोगों को नेतृत्व करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आज देश भी मानने लगा है कि निषाद केवल मछली ही नहीं मार सकता राजनीति भी कर सकता है.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को भाजपा पर एक बार फिर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जो उनकी पार्टी के साथ किया उसका फल उसे मिल गया और उसे सरकार से हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में जो सियासी समीकरण बन रहा उसका सबसे बड़ा लाभ वीआईपी को मिलेगा और वहीं सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा.

राजनीतिक पार्टी की नैया डूबने से बचाने के लिए वीआईपी जरूरी

रांची में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में किसी भी राजनीतिक पार्टी की नैया डूबने से बचाने के लिए वीआईपी जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2024 में वीआईपी प्रधानमंत्री के अच्छे उम्मीदवार को देखकर उसके साथ गठबंधन करेगी. उन्होंने कहा कि रविवार को रांची में सफल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमें प्रदेश से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

मुकेश सहनी निकलेंगे यात्रा पर 

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि कई विधानसभा को चिह्नित कर वहां बूथ स्तर तक की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी मैदान में जल्द ही एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. मुकेश सहनी जल्द ही एक यात्रा पर निकलेंगे, जो बिहार से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का रोडमैप तैयार किया जा रहा हैं .

Also Read: Bhojpuri: ऑफ शोल्डर रफल गाउन में मोनालिसा ने शेयर की तस्वीर, अप्सरा की तरह दिख रहीं बेहद खूबसूरत
खुद को बताया सौभाग्यशाली

मुकेश सहनी ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें अपने समाज के लोगों को नेतृत्व करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि आज देश भी मानने लगा है कि निषाद केवल मछली ही नहीं मार सकता राजनीति भी कर सकता है. इस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें