पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा भी कर दी. मुकेश सहनी ने कहा कि उपचुनाव होने वाले सभी तीन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारेगी.
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार में तीन सीटों गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी चुनाव में बहुत देर है, इस कारण गठबंधन को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है. हां, इतना तय है कि बिहार में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जरूर उतारेगी. प्रत्याशी लगभग तय भी कर लिया गया है.
साथ ही वीआईपी प्रमुख ने कहा कि जिन तीन सीटों पर उप चुनाव होना है, वहां वीआईपी मजबूत स्थिति में है. वीआईपी उप चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी, बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, मुकेश सहनी 14 सितंबर को कुढ़नी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इन सीटों में मोकामा ,गोपालगंज के साथ रिक्त होने वाली कुढ़नी सीट शामिल है. गोपालगंज पर पिछली बार भाजपा और मोकामा पर राजद को जीत मिली थी.