CBSE Syllabus सीबीएसइ से एफिलिएटेड सभी स्कूल प्रबंधकों को कक्षा छह में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कराना अनिवार्य कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से सत्र 2024-25 में कक्षा छह के विद्यार्थियों की डिमांड के अनुसार वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कराना अनिवार्य कर दिया गया है. वोकेशनल कोर्स की 70 प्रतिशत पढ़ाई प्रैक्टिकल होगी और 30 प्रतिशत थ्योरी होगी. बोर्ड के सिविल एजुकेशन डायरेक्टर विश्वजीत साहा ने बताया कि रोजगार की महत्ता को विद्यार्थियों तक पहुंचाने और बच्चों में स्किल बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न वोकेशनल कोर्स को शामिल किया गया है.
बोर्ड की ओर से 33 वोकेशनल कोर्स की सूची स्कूलों को पहले ही दी गयी है. उन्होंने बताया कि स्कूल बच्चों के डिमांड के अनुसार किन्ही दो विषय पर वोकेशनल कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. डायरेक्टर विश्वजीत साहा ने बताया कि जून तक एनसीइआरटी की ओर से वोकेशनल कोर्स किताबें पब्लिश कर दी जायेगी. इससे विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने में सुविधा प्रदान होगी. उन्होंने बताया कि अगले सत्र से कक्षा छठी से ऊपर के क्लास में भी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई को अनिवार्य कर दिया जायेगा.
इन वोकेशनल कोर्स को किया गया है शामिल :
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, फाइनेंशियल लिट्रेसी, हैंडीक्राफ्ट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, मास मीडिया, ट्रेवल टूरिज्म, कोडिंग, डाटा साइंस, डिजिटल सिटीजनशिप, लाइफ साइकिल व वैक्सीन, ह्यूमेनिटी एंड कोविड-19 फूड, मास्क मेकिंग, ग्राफिक किताबें, रॉकेट, ब्लॉक प्रिटिंग, कढ़ाई आदि.