संवाददाता, पटना पटना जिले में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में छह प्रखंडों खुसरूपुर, दनियावां, धनरूआ, फतुहा, बिहटा व मनेर में 72 पैक्सों के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से साढ़े चार बजे वोट डाले जायेंगे. 225 मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी पूरी हो गयी है. तीसरे चरण में 79 पैक्स में से सात में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब 72 पैक्स के लिए ही चुनाव होना है.वोटों की गिनती 30 नवंबर को होगी. शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए 80 गश्ती दल सह मतपेटी संग्रह मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 46-46 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पैक्स चुनाव को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है. मतदान केंद्र के 200 मीटर दूरी तक धारा-144 लागू रहेगी. कोई भी उम्मीदवार 200 मीटर परिधि से बाहर शिविर लगायेंगे. मतदान के दिन प्रखंडों की सीमा सील रहेगी. वाहन की चेकिंग व नदी में भी गश्ती की जायेगी. एंबुलेंस के साथ चिकित्सक जीवनरक्षक दवाओं व पारा मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे. डीडीसी समीर सौरभ व ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल, एसपी पूर्वी शंभांक मिश्रा व एसपी पश्चिमी सरथ आरएस विधि-व्यवस्था व निर्वाचन प्रक्रिया के वरीय प्रभार में रहेंगे. छह जगहों पर बनाये गये वज्रगृह केंद्र:मतदान होने के बाद मतपेटी जमा करने के लिए छह जगहों पर वज्रगृह बनाये गये हैं, जहां दूसरे दिन शनिवार को वोटों की गिनती होगी. प्रखंड-वज्रगृह केंद्र खुसरूपुर- प्रखंड सभागार भवन दनियावां- राजकीय उच्च माध्यमिक धनरूआ- स्वर्ण जयंती भवन फतुहा- प्रखंड सभागार भवन बिहटा- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी मनेर- प्रशाल हॉल, उच्च माध्यमिक विद्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है