Wedding Season: 16 नवंबर से शादियों का धूम-धड़ाका शुरू हो जायेगा. इसे लेकर बाजार गुलजार हैं. इसे लेकर राजधानी के वेडिंग प्लानर्स. ड्रेस डिजाइनर, डेकोरेर्टस, फोटोग्राफर आदि सभी पारंपरिक वैवाहिक आयोजन से हट कर नये ट्रेंड पर काम कर रहे हैं. शादी समारोह में लाइट फ्लावर्स, लाइट कलर्स और पेपर लैंप्स अभी ज्यादा ट्रेंड में है, क्यूंकि लोग इंटरनेट पर ट्रेंडिंग देखते हैं उन्हें वही चीजें पसंद आती हैं.
अगर आप राजा -महाराजाओं वाले ठाट-बाट के साथ अपनी बरात को यादगार बनना चाहते हैं तो राजधानी में बैंड में बरात के लिए स्पेशल घोड़ा और रथ की सवारी की व्यवस्था है, जो आपके शादी को शानदार बना देगी. शादी समारोह को लेकर लोगों ने दो माह पहले से ही होटल, मैरेज हॉल, विवाह भवन, कैटरिंग आदि की एडवांस बुकिंग करा ली है. बड़े होटल और मैरिज हॉल में शादी को लेकर तैयारी जोरों पर है. वहीं, बैंड-बाजों की बुकिंग फुल है.
ज्यादातर मैरिज हॉल, बैंड बाजा, बग्घी, कैटर्स की हो चुकी बुकिंग
ज्यादातर मुहूर्त में मैरिज हॉल बुक हैं. बैंड बाजा, बग्घी, कैटर्स का भी यही हाल है. ऑल बिहार टेंट डेकोरेटिव वेलफयर के सचिव नौलेज कुमार के अनुसार पटना और आसपास के इलाके में 4000 से अधिक मैरिज, बैंक्वेट हॉल हैं, जिसकी एडवांस बुकिंग है. एक अनुमान के अनुसार 2500 से ज्यादा विवाह पटना और आसपास इलाके में होंगे. कुमार ने बताया कि पिछले कुछ माह से शादी-विवाह बंद थे. अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत हो रही है तो हम सभी उत्साहित हैं और अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं.
ग्राहकों के मांग के अनुसार हो रही तैयारी
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी (आदिविक ग्रुप) के सीइओ अभिषक तिवारी ने बताया कि इस बार बुकिंग फुल है, अधिक शादियां होने की वजह से अलग-अलग तैयारी भी जारी है. हर किसी की अलग डिमांड है तो ऐसे में हम हर रोज अपने ग्राहकों के मांग के अनुसार तैयारी करा रहे हैं. यह एक क्रिएटिव इंडस्ट्री है, यहां पर हमें हर दिन बदलना है.
उत्सव कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स के प्रमुख अंजनी कुमार ने बताया कि इस बार शादी को लेकर अपना बजट कम कर दिया है, लेकिन हर सेक्टर में महंगाई का असर स्पष्ट देखा जा रहा है. इस बार चार्ज के अलावा अन्य आइटम में कीमत करीब 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गया है. कुमार ने बताया कि आजकल लोग बहुत सेलेक्टिव हो गये हैं, पहले जैसा नहीं की हम उन्हें जैसा डेकोरेशन दे उनको पसंद आ जाए. अब लोग नयी चीजें मोबाइल फोन में लेकर आते है और कहते हैं कि हमें इस तरह का डिजाइन चाहिए.
लाइट फ्लावर्स, लाइट कलर्स और पेपर लैंप्स अभी ज्यादा ट्रेंड में
इवेंट मैनेजर अनवर ने बताया कि लोगों का पसंद पहले से काफी बदला है, अब लोग पहले की तरह फ्लावर्स डेकोर पसंद नहीं कर रहे हैं. लोग लाइट्स के साथ प्ले करना पसंद करते हैं. लाइट फ्लावर्स, लाइट कलर्स और पेपर लैंप्स अभी ज्यादा ट्रेंड में है, क्यूंकि लोग इंटरनेट पर ट्रेंडिंग देखते हैं उन्हें वही चीजें पसंद आती हैं.
अगर आप राजा -महाराजाओं वाले ठाट-बाट के साथ अपनी बारात को यादगार बनना चाहते हैं तो राजधानी में बैंड में बारात के लिए स्पेशल घोड़ा और रथ की सवारी की व्यवस्था है, जो आपके शादी को शानदार बना देगी. बग्घी के संचालक गणेश यादव ने बताया कि यहां एक सीटर वाले रथ और घोड़े का भाड़ा 13 से 14 हजार रुपये है. डबल सीटर वाले घोड़े और रथ का भाड़ा करीब 25 हजार रुपये है. सिर्फ घोड़े की सवारी के लिए 11 हजार भाड़ा तय किया गया है.
तीन शिफ्टों में काम करेगी बैंड पार्टीं
तीन शिफ्टों में बैंड बजाकर बारात लगायी जायेगी. शहर में 500 से अधिक छोटे- बड़े बैंड-बाजे वाले हैं, जिनके कलाकार रियाज में जुटे हैं. सभी बैंड तीन शिफ्टों में काम करेंगे. जिया बैंड के प्रमुख यूनुस ने बताया कि 16 नवंबर को पहला वेडिंग सीजन है. इस दिन सर्वाधिक शादियों होने के कारण एक महीने पहले ही तीन शिफ्ट की बुकिंग हो चुकी है. एक दिन में इससे अधिक बुकिंग नहीं ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद बदलाव किया गया है. बैंड कर्मियों की यूनिफॉर्म, बैंड की डेकोरेशन, बग्गी की सजावट आकर्षण का केंद्र रहेगी.
वेडिंग सीजन को लेकर मार्केट भी गुलजार
वेडिंग सीजन को लेकर मार्केट भी पूरी तरह से गुलजार हो गए हैं. जिनके घर बेटा या बेटी शादी है वे लोग खरीदारी में जुटे हैं. कपड़े, बर्तन, साड़ी, ज्वेलरी शोरूम और कॉस्मेटिक दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. वेडिंग सीजन में स्टील और पीतल के बर्तनों की मांग बढ़ने के कारण मार्केट में अच्छी खासी रौनक दिख रही है. लोग शगुन के लिए बतौर पीतल के बर्तनों की अधिक खरीदी कर रहे हैं.
कदमकुआं के बर्तन कारोबारी सुधीर कुमार सिन्हा का कहना है कि विवाह के सीजन में बर्तन कारोबार दो करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. तनिष्क फ्रेजर रोड के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल और मालाबार के प्रबंधक अविनाश सिंह ने बताया कि शादियों को लेकर ग्राहक आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. गहनों की बात करें तो हल्के और सस्ते गहने महिलाएं पसंद कर रही हैं. सोना-चांदी महंगा होने की वजह से पहले की अपेक्षा इन वेडिंग सीजन में कम व हल्के वजन के गहने ले रही हैं.
इतने रुपये में हो रही बुकिंग
- शहनाई : 10-12 हजार रुपये (शाम चार बजे से रात 12 बजे तक)
- घोड़ा : 15-20 हजार रुपये (चार से पांच घंटा)
- बग्घी दो घोड़ा : 25- 30 हजार रुपये (चार से छह घंटा)
- लाइट- झाड़-फाटक और बैंड बाजा (सामान्य) : 40- 70 हजार रुपये (चार से छह घंटा)
- फूल सजावट : कम से कम 25 हजार रुपये अधिकतम एक लाख से तीन लाख रुपये
- वाहन : होंडा सिटी कार 15-20 हजार रुपये, ऑडी 25-30 हजार रुपये व अन्य कार 8-12 हजार रुपये
- फोटो व वीडियोग्राफी: 60 हजार-दो लाख रुपये (तिलक, शादी व रिसेप्शन)
- जयमाला के लिए डोली या ट्रॉली : 60- 80 हजार रुपये