25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : महावीर आरोग्य संस्थान में वजन घटाने की थेरेपी शुरू

कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में वजन घटाने की थेरेपी शुरू हो गयी. साथ ही इसके स्किन विभाग में लेजर और बुटेक्स थेरेपी की सुविधा भी शुरू की गयी है.

संवाददाता, पटना : महावीर आरोग्य संस्थान में वजन घटाने की थेरेपी शुरू हो गयी. कंकड़बाग मेन रोड स्थित अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में बाॅडी मास इंडेक्स जानने की मशीन लगी है. इसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपनी ऊंचाई, उम्र और वजन के हिसाब से यह जान सकता है कि उसके शरीर में कितना अधिक फैट है. इसके लिए महावीर आरोग्य संस्थान में वेट रिडक्शन थेरेपी शुरू की गयी है. संस्थान के कार्यकारी निदेशक डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में वेइंग स्केल और कंप्यूटराइज्ड बाॅडी शेपिंग मशीन लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि आज के दौर में फास्टफूड कल्चर बढ़ने से मोटापा एक आम बीमारी हो गयी है. इसी को दूर करने के लिए संस्थान में नयी सुविधा शुरू की गयी है. अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट ओमप्रकाश पाठक ने बताया कि बाॅडी मास इंडेक्स में वजन ज्यादा पाये जाने पर वेट रिडक्शन थेरेपी से वजन घटाया जायेगा. इसके लिए मरीज को 20 सीटिंग में थेरेपी दी जायेगी. एक महीने में कोर्स पूरा हो जायेगा.

स्किन विभाग में लेजर और बुटेक्स थेरेपी भी शुरू

डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि महावीर आरोग्य संस्थान के स्किन विभाग में चेहरे के दाग-निशान मिटाने के लिए लेजर थेरेपी शुरू की गयी है. साथ ही बढ़ती उम्र में चेहरे पर पड़ती झुर्रियों को हटाने के लिए बुटेक्स थेरेपी की सुविधा भी शुरू की गयी है. संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. रासबिहारी सिंह ने बताया कि महावीर मंदिर के पहले अस्पताल में सस्ती दर पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें