संवाददाता, पटना यूजीसी जल्द ही छात्रों को तय समयावधि से पहले अपना डिग्री कोर्स पूरा करने की इजाजत देगा. अब छात्र तीन और चार वर्षीय डिग्री कोर्स समय से पहले पूरा कर सकेंगे. यूजीसी अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी छात्रों को अपनी तीन वर्षीय डिग्री को एक साल आगे बढ़ाने का ऑप्शन भी देगा. इसके अलावा पूरे कोर्स के दौरान कई एंट्री और एग्जिट का प्रावधान किया जायेगा. प्रो कुमार ने कहा कि जो स्टूडेंट्स दूसरों की तुलना में अपनी डिग्री जल्दी पूरी कर सकते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जायेगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने को लेकर स्वायत्त कॉलेजों के लिए साउदर्न जोन कॉन्फ्रेंस के अवसर पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम इसे अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू करने की योजना बना रहे हैं. जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया जायेगा. आने वाले वर्षों में, जो स्टूडेंट्स सक्षम हैं, वे कम अवधि में डिग्री कोर्स पूरा कर सकते हैं. स्टूडेंट्स छह महीने से एक साल तक के समय का फायदा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि नयी योजना उन छात्रों के लिए भी फायदेमंद है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अधिक समय लेना चाहते हैं. ये छात्र अपने कोर्स के दौरान ब्रेक ले सकेंगे. यह योजना आइआइटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि के नेतृत्व वाली समिति की सिफारिशों पर आधारित है. कुमार ने कहा कि इन नये नियमों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है