एनडीए के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन में शामिल दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने रखीं अपनी बातें
एनडीए के संयुक्त अभियान के दौरान खास कर युवाओं को आधे घंटे की वीडियो क्लिप भी दिखायी जायेगी. इसके माध्यम से 2005 से पहले के बिहार की भयावहता और उसके बाद के विकसित बिहार को दिखाने का प्रयास होगा. सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद का जादू समाप्त हो गया है. जनता समझ चुकी है कि उन्होंने सिर्फ जात-पात के नाम पर ठगने का काम किया. उनके लिए जाति में भी सिर्फ अपना परिवार पसंद है. डॉ जायसवाल ने कहा कि हम लोग गांव-गांव में जाकर उस वीडियो क्लिप को दिखायेंगे, जिसमें 2025 से पहले के भयावह बिहार और उसके बाद विकास के पथ पर लगातार अग्रसर बिहार के दर्शन होंगे. उस दौर को नहीं देखने वाले कॉलेज छात्र और युवा मतदाताओं को खास कर यह वीडियो दिखाया जायेगा.
2010 में 206 सीट पर एनडीए की जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे : उमेश कुशवाहा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में हम लोग 2010 में एनडीए की 206 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और उसके बाद बिहार विधानसभा उपचुनाव ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. लोकसभा चुनाव को देखें, तो हम 177 विधानसभा सीटों पर आगे रहे, जबकि सिर्फ 66 सीटों पर पिछड़े थे. इसके माध्यम से जनता ने संदेश दिया है. 2025 में पांच अंगुली नहीं, बल्कि मुट्ठी बन कर चट्टानी एकता के साथ काम करेंगे.विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं: लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय होने से 225 सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करना आसान होगा. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है.
उपचुनाव में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा : हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि लोकसभा के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी हमारा प्रदर्शन शानदार रहा. हमने उन क्षेत्रों में भी जीत हासिल की, जहां कभी हम पिछड़े थे.संयुक्त सम्मेलन होने से मनोबल बढ़ेगा : रालोमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का संयुक्त सम्मेलन होने से उनका मनोबल बढ़ेगा और पूरी ताकत के साथ चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है