18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : ट्रक से कुचल महिला की मौत, पुलिस की गाड़ी भी टकरायी

गंगा स्नान कर लौटने के क्रम में ट्रक से कुचलने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, पुलिस की गाड़ी में एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी आगे चल रहे जब्त ट्रक से टकरा गयी.

प्रतिनिधि, बिहटा :कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को गंगा स्नान कर बाइक से लौटने के क्रम में ट्रक से कुचलने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, इस ट्रक को जब्त कर थाना लौट रही पुलिस की गाड़ी में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे जब्त ट्रक से टकरा गयी. इसमें महिला पुलिसकर्मी पूनम कुमारी और चालक घायल हो गये. वहीं, बाइक सवार तीन लोग भी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मनेर की ओर से बाइक सवार पति-पत्नी गंगा स्नान कर बिहटा लौट रहे थे, तभी गोखुलपुर गांव के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर ही पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति घायल हो गया. महिला की पहचान नीलम देवी के रूप में की गयी है. वहीं, घायल पति कनपा थाने के सेलगढ़ गांव के मलय कुमार देव हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम ने लोगों को समझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ट्रक को जब्त कर लिया.

गंगा स्नान के बाद पति संग लौट रही थी महिला

घायल मलय देव ने बताया कि हेलमेट पहनने की वजह से मैं बच गया. हादसे के बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर बिहटा थाना ला रही थी. अनिकेत होटल के पास मनेर की ओर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे जब्त ट्रक से टकरा गयी. इसमें बाइक सवार बिक्रम के अख्तियारपुर के अरविंद कुमार व उनकी पत्नी अंजु देवी और दीनानाथ साव घायल हो गये. वहीं, बिहटा थाने की एसआइ पूनम कुमारी और चालक भी घायल हो गये, जिन्हें इएसआइसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. वहीं, बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी घायल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें