पटना. गर्दनीबाग थाने के जनता रोड की गौतम गली में बाइक सवार शातिर ने महिला की चेन झपट ली. चेन स्नैचिंग कर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और पकड़े गये शातिर को थाने लेकर आयी. गिरफ्तार स्नैचर अविनाश कुमार मुख्य रूप से औरंगाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में मसौढ़ी स्टेशन के पास रहता है. स्नैचर के पास से पुलिस ने चेन बरामद कर ली है. वहीं, स्नैचर की बाइक को भी जब्त कर ली है. बाइक के पीछे नंबर छिपाने के लिए बेस्ट विशेज का स्टीकर लगाये हुए था. इस संबंध में महिला अहिल्या ने गर्दनीबाग थाने में अविनाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सचिवालय एएसपी ने बताया कि महिला घर से गली में सामान लेने निकली थी. जैसे घर से आगे बढ़ी, स्नैचर पीछे से आया और चेन झपट कर बाइक से भागने लगा. इसी दौरान आगे कुछ लोगों ने धक्का देकर स्नैचर की बाइक गिरा दी और स्नैचर को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला से छीनी सोने की चेन, लोगों ने पकड़ की पिटाई
पटना जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान बदमाश ने नौबतपुर के मोहनी पोखर की रहने वाली कंचन कुमारी के गले से सोने की चेन खींच ली. लेकिन, कंचन ने हो-हल्ला मचा दिया. इसके बाद भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. लेकिन उस बदमाश ने सोने की चेन को फेंक दिया या फिर अपने किसी को साथी को थमा दिया. इसके कारण चेन बरामद नहीं की जा सकी है. लोगों ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. इस संबंध में कंचन कुमारी के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में बदमाश विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. विजय मूल रूप से खगड़िया के तिका रामपुर वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है. बताया जाता है कि कंचन कुमारी अपने निजी काम को लेकर पटना जंक्शन से पटना-हटिया ट्रेन पकड़ कर गया जा रही थी. इसी बीच ट्रेन में चढ़ने के दौरान बदमाश ने गले से सोने की चेन निकाल ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है