पटना. राजगीर एक बार फिर खेल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है. मार्च, 2025 में महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन होगा. इससे पहले राजगीर में ही नवंबर, 2024 में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन हुआ था. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के अलग-अलग देशों की 14 टीमें हिस्सा लेंगी. उन्होंने बताया कि रविवार को एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ अब्बास खाजेस अवारसे और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के निदेशक तेजस्वी गहलोत के साथ आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई़ महिला कबड्डी विश्व कप आयोजन राजगीर खेल परिसर के इनडोर हाॅल में होगा़ उन्होंने बताया कि इसमें पांच हजार दर्शक बैठ सकते हैं. उन्होंने बताया कि टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था खेल परिसर के हॉस्टल में रहेगी. एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी दी जायेगी. इससे पहले वर्ष महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन वर्ष 2012 में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था़ उन्हाेंने बताया कि भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, ईरान, पोलैंड, अर्जेंटीना, इंडोनिशिया, श्रीलंका, थाईलैंड और दो दक्षिण अफ्रीकी देश की टीमें हिस्सा लेगी. पाकिस्तान ने अभी तक सहमति नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है