पूर्व में बख्तियारपुर व पश्चिम में भोजपुर तक विस्तारित करने पर हो रहा विचार
संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जेपी गंगापथ का दीघा से दीदारगंज तक का काम मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस पथ को पूर्व दिशा में बख्तियारपुर से पश्चिम दिशा में भोजपुर तक विस्तारित करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर जेपी गंगापथ की आधारशिला लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर 11 अक्तूबर, 2013 को रखी गयी थी. जेपी गंगापथ के दीघा से कंगन घाट तक निर्माण कार्य पूरा होने से पटना के पूर्वी और पश्चिमी भाग के बीच आवागमन में सुगमता आयी है. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि कंगन घाट तक संपर्कता बहाल हो जाने से पटना शहर में जाम की समस्या में कमी आयी है. अटल पथ के माध्यम से कंगन घाट तक आने-जाने में काफी सहुलियत हो रही है. जेपी गंगा पथ के कंगन घाट से आगे के पथांश में काफी तेजी से कार्य हो रहा है. इसे अगले माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. इससे इसका राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 से संपर्कता हो जायेगी. उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के दोनों ओर हरित क्षेत्र विकसित किया जायेगा जिससे पटना शहर के पर्यावरण में भी सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है