बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के दानापुर (पटना), पूर्णिया, भागलपुर और बांका ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने गुरुवार को छापेमारी की. अभियंता के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी अभी जारी है.
कार्यपालक अभियंता पर एक करोड़ से अधिक की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इस संबंध में इंजीनियर पर पीसी एक्ट 1988 13(2)r/w, 13(1)(b) के तहत 19 सितंबर को मामला दर्ज किया गया है.
विधुत आपूर्ति मण्डल साउथ बिहार कम्पनी लिमिटेड में कार्यरत के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के भागलपुर स्थित ससुराल में भी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी चल रही है.
भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत गंगा विहार कॉलनी स्थित संजीव गुप्ता के ससुर राजकिशोर मण्डल के आवास पर छापेमारी में दो लॉकर और कई कागजात मिले.
बांका में भी बिजली विभाग स्थित कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है, आवास को अंदर से बंद कर टीम छापेमारी कर रही है. बांका स्थित सरकारी आवास के बाहर पुलिस तैनात है किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता क्वार्टर में मौजूद है, पूछताछ की बात सामने आ रही है, उम्मीद से ज्यादा नकद राशि मिलने की संभावना है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ओर से छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने एक लोक सेवक के रूप में काम करते हुए अवैध रूप से और जानबूझकर लगभग 1,03,89,713 रुपये की संपत्ति अर्जित की है
जानकारी के अनुसार, विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार मूल रूप से पूर्णिया के रहने वाले हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका में सरकारी आवास में छापेमारी के दौरान 25 लाख रुपये कैश मिले हैं. वहीं भागलपुर स्थित आवास से भी 20 लाख रुपये कैश मिलने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.