पटना के पुलिस थानों के अंदर वर्षों से जब्त वाहनों का बड़ा से पहाड़ खड़ा हो गया है. जिसकी वजह से अब इस तेज धूप में पुलिस को गाड़ियों में आग लगने की आशंका सता रही है. स्थिति यह है कि अब पुलिस के जवान जब्त वाहनों पर दोपहर में पानी का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई चिंगारी से आग न पकड़ ले. क्योंकि अगर आग लगती है तो बड़ा नुकसान होने की संभावना है.
जब्त वाहनों में पहले लग चुकी है आग
मालूम हो कि इससे पहले जक्कनपुर थाने में जब्त कर रखे गए वाहनों में आग लग गयी थी, जिसमें दो कारें और एक बस जलकर राख हो गयी थी. प्रभात खबर ने ऐसे थानों की पड़ताल की, जहां कैंपस के अंदर वाहनों का अंबार लगा है और तेज धूप के कारण हर वक्त आग लगने की आशंका बनी रहती है .
कबाड़ हो गयी रखी हुई गाड़ियां
जक्कनपुर, पत्रकार नगर और कोतवाली थानाें के कैंपस में गाड़ियों का अंबार लगा है. लगभग एक हजार गाड़ियां तीनों थानों में जब्त कर रखी हुई हैं और वर्षों से पड़ी- पड़ी सड़ रही हैं. पुलिसकर्मियों ने बताया कि जब वाहनों को जब्त किया गया, तो वे नयी थीं, अब कबाड़ हो गयी हैं .
Also Read: पटना में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, विकास भवन के सामने तोड़ी गई अवैध दुकानें, लोगों में आक्रोश
पुलिसकर्मियों ने कहा, अगर आग लगी तो जल जायेगा पूरा थाना
थाने में जब्त कर रखे गए वाहनों के संदर्भ में पुलिस कर्मी बताते हैं कि इससे सरकार के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. साथ ही साथ इस गर्मी में अगर इन गाड़ियों में आग लग जाती है, तो इस पर काबू पाना आसान नहीं होगा और हो सकता है पूरा थाना ही जल जाए, क्योंकि थानों में न तो आग से बचाव की व्यवस्था है और न ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था .