22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीदरलैंड से आये तीर्थयात्रियों ने अपने पितरों का किया पिंडदान, देवघाट पर विधि पूर्वक संपन्न हुआ कर्मकांड

Pitru Paksha 2022: महिलाओं में संद्रावत, लीलावती, मिनाकोमरी व पुरुष चंद्रेकोमार शामिल हैं. कर्मकांड पूरा होने के बाद श्रद्धालु संद्रावत ने कहा कि इंटरनेट से गयाजी में पिंडदान करने व इसकी महत्ता की जानकारी मिली.

गया. नौ सितंबर से गयाजी में आयोजित 17 दिवसीय त्रिपाक्षिक श्राद्ध पर पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से हॉलैंड (नीदरलैंड) के एक परिवार के चार लोगों ने देवघाट पर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. नीदरलैंड से आये श्रद्धालुओं में तीन महिला व एक पुरुष शामिल थे. महिलाओं में संद्रावत, लीलावती, मिनाकोमरी व पुरुष चंद्रेकोमार शामिल हैं. कर्मकांड पूरा होने के बाद श्रद्धालु संद्रावत ने कहा कि इंटरनेट से गयाजी में पिंडदान करने व इसकी महत्ता की जानकारी मिली. आने के बाद काफी अच्छा लगा.

साफ-सफाई को इओ ने लिया जायजा

बोधगया धर्मारण्य मंदिर परिसर में मंगलवार को पिंडदानियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए बोधगया नगर पर्षद द्वारा तैनात सफाईकर्मियों का निरीक्षण करने पहुंचे नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने सफाईकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. कार्यपालक पदाधिकारी ने मतंगवापि मंदिर परिसर का भी जायजा लिया व सफाईकर्मियों को हिदायत की.

Also Read: गया में 50 हजार से ज्यादा पिंडदानियों ने धर्मारण्य, मतंगवापि और महाबोधि मंदिर में किया पिंडदान व कर्मकांड
पिंडदानियों की सेवा में जुटे हैं स्काउट एंड गाइड

बोधगया. पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों की सेवा व दिशा-निर्देश कर सहयोग करने में स्काउट एंड गाइड भी तैनात हैं. जिला सचिव प्रदीप पांडेय ने बताया कि मंगलवार को धर्मारण्य व मतंगवापि मंदिर पर तैनात स्काउट एंड गाइड की ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मेला कंटिन्जेंट लीडर योगेंद्र पाठक, स्काउट अरविंद कुमार, अरूण कुमार, गाइड जीवन ज्योति, आरती कुमारी व अन्य अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद मिले. उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले में गया व बोधगया में 150 स्काउट एंड गाइड तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें