11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Cabinet Portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट

PM Modi Cabinet Portfolio: केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों के बीच पोर्टफोलियो का बंटवारा हो गया. इनमें बिहार के आठ मंत्री भी शामिल हैं. जानिए किसे कौन स पोर्टफोलियो दिया गया है.

PM Modi Cabinet Portfolio: पीएम आवास पर रविवार को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में सभी मंत्रियों के बीच पोर्टफोलियो का बंटवारा हो गया. इससे पहले रविवार की शाम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 अन्य लोगों ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी. मंत्रिमंडल में बिहार से आठ मंत्रियों को भी जगह मिली है. इन आठ मंत्रियों में से चार को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. इनमें भाजपा, जदयू, हम और लोजपा (आर) से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. जबकि चार को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिसमें से तीन भाजपा और एक जदयू से हैं.

बिहार से चार कैबिनेट मंत्री

नरेंद्र मोदी कैबिनेट के बंटवारे में बिहार से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय मिला है. वहीं पहली बार केंद्र में मंत्री बने लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को खेल एवं युवा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही चिराग को फूड प्रोसेसिंग विभाग भी दिया गया है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्रालय दिया गया है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, पशु संसाधन व डेयरी मंत्रालय का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

बिहार से राज्य मंत्री

राज्य मंत्रियों में भाजपा कोटे के नित्यानंद राय को गृह मंत्री अमित शाह के साथ गृह राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं जदयू कोटे से मंत्री बने रामनाथ ठाकुर को शिवराज सिंह चौहान के मातहत कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भाजपा कोटे से राज्य मंत्री बने सतीश चंद्र दूबे को जी किशन रेड्डी के मातहत कोयला एवं खनन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा भाजपा कोटे से राज्य मंत्री बने राजभूषण चौधरी को सीआर पाटील के मातहत जलशक्ति मंत्रालय में राज्यमंत्री नियुक्त किया गया है.

नेता कौन सा मंत्रालय मिला
जीतन राम मांझीसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
ललन सिंहपंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्रालय
गिरिराज सिंहटेक्सटाइल मंत्रालय
चिराग पासवानफूड प्रोसेसिंग मंत्रालय
रामनाथ ठाकुरकृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री
नित्यानंद रायगृह राज्यमंत्री
सतीश चंद्र दुबेकोयला एवं खनन राज्यमंत्री
राज भूषण निषादजलशक्ति राज्यमंत्री

बिहार से 2 चेहरे रिपिट

बिहार से जिन आठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उनमें छह नए चेहरे हैं. दो पुराने चेहरे गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय हैं. गिरिराज सिंह इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार में 2014 में केंद्रीय राज्य मंत्री और 2019 में केंद्रीय मंत्री रहे थे. वे तीसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं. वहीं नित्यानंद राय 2019 में केंद्रीय राज्य मंत्री बने थे.

बिहार से केंद्रीय मंत्रियों की प्रोफाइल

Jitan Ram Manjhi
Jitan ram manjhi
Lalan Singh
Pm modi cabinet portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट 9
Giriraj Singh
Pm modi cabinet portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट 10
Chirag Paswan
Pm modi cabinet portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट 11
Ramnath Thakur
Pm modi cabinet portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट 12
Nityanand Rai
Nityanand rai
Satish Chandra Dubey
Pm modi cabinet portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट 13
Raj Bhushan Chaudhary Nishad
Pm modi cabinet portfolio: मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय, देखें लिस्ट 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें