PM मोदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार और प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है. 2005 में जब नीतीश कुमार बिहार की सत्ता में आए तो सुशासन लेकर आए और लालू यादव के ‘जंगलराज’ को समाप्त किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
नीतीश बाबू के सुशासन का मॉडल अद्भुत-पीएम मोदी
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘‘नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है. बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है.’’ पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ.
बाढ़ रोकने के लिए 11,000 करोड़ खर्च कर रही सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘डबल इंजन’ की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार का तेज विकास, यहां बेहतर आधारभूत संरचना और यहां के छोटे किसानों एवं छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से ही संभव होने वाला है और राजग सरकार इसी ‘रोडमैप’ पर काम कर रही है. बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राजग सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है.
हवाई अड्डों और एक्सप्रेसवे से मजबूत हो रहा बिहार
मोदी ने कहा कि आज बिहार की पहचान यहां होने वाले अवसंरचना निर्माण, हवाई अड्डों और एक्सप्रेसवे से मजबूत हो रही है. हमारी सरकार देश की सेवा और लोगों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है. सेवा की इसी भावना से यहां एक ही कार्यक्रम में विकास से जुड़ी 12,000 करोड़ रूपये की अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. इनमें सड़क, रेल और गैस अवसंरचना से जुड़ी अनेक परियोजनाएं हैं.’’
दरभंगा AIIMS में विदेशों से इलाज कराने आएंगे मरीज
मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स का सपना साकार होने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के मरीजों के लिए सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स, दरभंगा में इलाज करा सकेंगे.
एम्स से दरभंगा में रोजगार के अनेक नए अवसर बनेंगे
मोदी ने कहा, ‘‘एम्स से यहां रोजगार के अनेक नए अवसर बनेंगे. मैं दरभंगा को, मिथिला क्षेत्र को और पूरे बिहार को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ खोले. हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं तथा 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी.’’
ज्यादा से ज्यादा वोट करें लोग
इस अवसर पर उन्होंने पडोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी पहले चरण के मतदान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं. मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें.’’
इसे भी पढ़ें: बिहार के साथ ही इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा AIIMS, खास सुविधाओं से होगा लैस