24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से किसानों पर तोहफों की बरसात करेंगे PM मोदी, सीएम नीतीश की मौजूदगी होगी खास

PM Modi in Bhagalpur: प्रधानमंत्री के भागलपुर आने से पहले ही बिहार भाजपा की टीम तैयारी में जुट गई है. इसके मद्देनजर भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की.

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आएंगे. यहां से वह देश के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री के भागलपुर आने से पहले ही बिहार भाजपा की टीम तैयारी में जुट गई है. इसके मद्देनजर  भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की. इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी कद्दावर नेता शामिल हुए.  

13 जिलों के तीन लाख किसानों को निमंत्रण: दिलीप जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाला है. वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस विशाल सभा में आसपास के 13 जिलों से करीब तीन लाख किसानों को आमंत्रित किया गया है, जहां पीएम मोदी किसानों के कल्याण, समृद्धि और विकास पर चर्चा करेंगे. किसानों के जीवन को कैसे सरल बनाया जाए, इसे लेकर पीएम मोदी किसानों से बात करेंगे.”

प्रधानमंत्री का जोरदार स्‍वागत क‍िया जाएगा: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री 24 तारीख को बिहार आ रहे हैं. भागलपुर की धरती पर होने वाले इस दौरे की तैयारियों का समन्वय हमारे पदाधिकारी और मंत्री करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्‍वागत क‍िया जाएगा.”

पहली बार बिहार से जारी होगा किसान सम्मान निधि: मंगल पांडेय

बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं. यह पहला अवसर होगा, जब देश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि प्रधानमंत्री बिहार की धरती से जारी करेंगे.

सीएम नीतीश कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद

मंत्री मंगल पांडेय ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. उनकी मौजूदगी मौके को खास बनाएगी. इसके लिए उन्हें भी निमंत्रण भेजा गया है. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हार के बाद ‘इंडिया अलायंस’ में फूट, तेजस्वी बोले- बिहार को आसान न समझे BJP

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें