13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम श्री योजना के पहले चरण में सारण के बीस स्कूलों का चयन, बनेंगे मॉडर्न, दूसरे चरण के लिए 31 तक आवेदन…

PM Shree Yojana: बच्चों के शिक्षा को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के जरिए पुराने स्कूलों को नया रूप दिया जाएगा. पहले चरण में सारण के प्रत्येक प्रखंड के एक स्कूल को चयनित किया गया है.

PM Shree Yojana: बच्चों के शिक्षा को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम श्री योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के जरिए पुराने स्कूलों को नया रूप दिया जाएगा. पहले चरण में सारण के प्रत्येक प्रखंड के एक स्कूल को चयनित किया गया है. दूसरे चरण के लिए 31 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे. इस योजना की शुरुआत 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया था. इस योजना के तहत स्कूलों को नए मॉडल से जोड़ा जाएगा और गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी.

बदल जायेगा स्कूलों का रूपरेखा

इस योजना से स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक सुंदर ढांचे पर विशेष जोर दिया जाएगा. सभी स्कूलों को केंद्रीय विद्यालयों की तरह बनाया जाएगा, जो देश के सभी राज्यों में हैं. स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए पीएम श्री योजना का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.

जबकि राज्य सरकार को इस योजना को लागू करने और देख-रेख की जिम्मेदारी मिलेगी. सामान्य लोगों के बच्चों को इस योजना के तहत विकसित और मॉडर्न स्कूलों से अच्छी शिक्षा मिलेगी. जिससे उनका भविष्य बेहतर होगा और वे शिक्षित होकर भारत की वृद्धि में योगदान देंगे.

ये भी पढ़ें: बीआरएबीयू सेंट्रल लाइब्रेरी को किया जाएगा हाइटेक, 70 लाख की लागत से पुस्तकों की होगी खरीदारी

अब प्रायोगिक तौर पर सीखेंगे बच्चे

इस योजना के तहत क्लास के शिक्षकों को अनुभावनात्मक शिक्षा प्रदान किया जाएगा और साथ में उन्हें विभिन्न उपकरणों से परिचित भी कराया जाएगा. जिससे वह अपने शिक्षा प्रणाली में सुधार ला सके. इन उपकरणों में आर-वीआर हेडसेट, बहुभाषी पेन ट्रांसलेटर, आभासी कक्षाओं के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग लैब, खिलौनों का उपयोग करने वाले शैक्षणिक उपकरण और नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए पाठ को ऑडियो में बदलने की क्षमता मौजूद है.

खुला है पोर्टल, 31 जुलाई तक करें अप्लाई

सबसे पहले स्कूलों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा. यह वेबसाइट स्कूलों के लिए हर साल तीन-तीन महीने पर खोला जाएगा. जिससे स्कूल अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. फिर सरकारी अधिकारियों की टीम द्वारा इन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा और उस स्कूल से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी. उसका चयन होता है, तो उन्हें मॉडर्न स्कूल बनाया जाएगा.

पहले चरण में इन स्कूलों का हुआ चयन

  • अमनौर प्रखंड के मीडिल स्कूल, रसूलपुर
  • बनियापुर प्रखंड के मीडिल स्कूल, कोल्हूआ
  • सदर प्रखंड के मीडिल स्कूल, चिरांद
  • दरियापुर प्रखंड के मीडिल स्कूल, ढोंगहा
  • दिघवारा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकिया टोला
  • एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसागढ़ हिंदी
  • गड़खा प्रखंड के मध्य विद्यालय, महादेव बसंत
  • इसुआपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सिसवा
  • जलालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, भटकेसरी
  • लहलादपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, बसही
  • मकेर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाघाकोल खलपुरा
  • मांझी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जैतपुर
  • मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मदारपुर
  • नगरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कादीपुर
  • पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सतजोड़ा उर्दू
  • परसा प्रखंड के मध्य विद्यालय, बहमाड़र
  • रिविलगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, औली कन्या
  • सोनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सबलपुर पूर्वी
  • तरैया प्रखंड के मध्य विद्यालयl, उसरी चांदपुरा

झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें