18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पुलिस चौकी से निकले दर्जन भर जहरीले कोबरा सांप, बीन बजाने लगे सपेरे, नजारा देख एसपी भी रह गए दंग

बिहार के जहानाबाद में पुलिस चौकी से अचानक सांप निकलने लगे तो पुलिसकर्मी भी घबरा गए. करीब दर्जन भर जहरीले कोबरा सांप निकले. आनन-फानन में एसपी नगर थाना अंतर्गत कड़ौना ओपी पहुंचे और सपेरो को बुलाकर सांपों को निकलवाया गया.

Snake News: बिहार में एकबार फिर से बड़ी संख्या में जहरीले सांप एक ही जगह से बाहर निकले हैं. इस बार पुलिस चौकी को ही सांपों ने अपना बसेरा बना लिया था. घटना जहानाबाद की है जहां अचानक एक के बाद एक करके ओपी से जहरीले सांप बाहर निकलने लगे. सांपों को देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. वहीं आनन-फानन में एसपी मौके पर पहुंचे और सपेरे को बुलाया गया.

जहानाबाद में ओपी से निकले सांप

जहानाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत कड़ौना ओपी से बड़ी संख्या में जहरीले सांप निकाले गये हैं. बताया जाता है कि बरसात आते ही ओपी में जहरीले सांप दिखने शुरू हो गये थे. पिछले कई दिनों से ओपी में सांप देखे जा रहे थे, जिसके बाद सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया गया. सपेरों ने जब सांपों को पकड़ना शुरू किया तो एक-एक करके करीब 10-12 सांप निकले, जिन्हें सपेरे पकड़ कर अपने साथ ले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ौना ओपी में प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में जहरीले सांप निकलते हैं जिसके कारण हरेक साल सपेरों को बुलाकर सांपों को पकड़ना पड़ता है. पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में ओपी से सांप पकड़े गये थे. इस वर्ष जब फिर से कड़ौना ओपी में सांप निकलने शुरू हो गये हैं.

एसपी भी मौके पर पहुंचे

सांप निकलने की जानकारी जिले के एसपी दीपक रंजन को दी गई. एसपी दीपक रंजन ने ओपी में सांप निकलने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सपेरों को बुलाकर उसे पकड़वाने का निर्देश दिया, जिसके बाद ओपी अध्यक्ष ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सांपों को पकड़ने में एक्सपर्ट सपेरों को नालंदा जिले के हिलसा से बुलाया. दो सपेरे उक्त ओपी पहुंचे और इसके बाद ओपी में झाड़-जंगलों को काटने, ओपी परिसर की सफाई करने का कार्य शुरू किया गया. सफाई कार्य शुरू होते ही एक के बाद एक सांप निकलने शुरू हो गये.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में मिले अहम सुराग, पटना में महिला मुखिया के घर पर रेड
सपेरों ने सांप को पकड़ा

एसपी की उपस्थिति में उन सपेरों ने जब सांप पकड़ने का काम शुरू किया तो एक-एक कर करीब एक दर्जन सांप बाहर आये जिन्हें सपेरे पकड़कर उन लोगों ने अपने पिटारे में बंद कर लिया और अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद ओपी के साथ-साथ आसपास के इलाके में हड़कंप मचा है. बड़ी संख्या में जहरीले सांप निकलता देख ओपी के पुलिसकर्मी भी भयभीत नजर आ रहे थे. ओपी से निकले सांपों में ज्यादातर सांप जहरीले कोबरा बताया जा रहे हैं.

रोहतास में घर से निकले थे 60 से अधिक सांप

इसी महीने रोहतास में एक घर से कई विषैले सांप बाहर निकलने लगे थे.करीब 60 से अधिक सांप घर में छिपे बैठे थे. घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र की थी. पहले तो घर के स्वामी को लगा था कि शायद तीन से चार सांप अंदर हैं पर जब एक के बाद एक करके सांप निकलने लगे तो चारो तरफ सांप ही सांप दिखने लगे. फौरन वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी तो रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची. टीम ने देखा कि सांप कोई सामान्य नहीं बल्कि जहरीला गेंहुअन था. वन विभाग की टीम के आने से पहले ग्रामीणों ने कई सांपों को मार डाला था.

गया में सांप के काटने से मौत

बता दें कि इन दिनों सांप काफी अधिक निकलने लगे हैं. वहीं सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ी हैं. गया में आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ गांव के बधार में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सिमरहुआ निवासी अर्जुन यादव अपने घर से बधार में रात करीब 12 बजे खेत में पानी से फसल को पटाने गये. तभी एक सांप ने काट लिया. उसके बाद किसान वापस घर पर आकर खटिया पर लेट गया और मुंह से झाग निकलने लगा तो लोग आनन-फानन में इलाज के लिए निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज ले गये, लेकिन पहुंचने के पूर्व ही ही मौत हो गयी.

सुपौल में सर्पदंश की घटना

सुपौल के अनुमंडल क्षेत्र के कदमाहा गांव में घर जाने के दौरान रास्ते में गुरुवार को एक स्कूली छात्र को सर्प ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्र को परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया. जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा छात्र का इलाज किया गया. छात्र के साथ आए परिजन ने बताया कि कदमाहा गांव निवासी देव कुमार दास के 13 वर्षीय रघुनंदन कुमार स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में सर्प के ऊपर छात्र का पैर चला गया और छात्र के पैर में सांप ने डंस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें