21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ड्रोन से शराब खोज रही पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, झाड़ियों में मिनीगन फैक्ट्री का हुआ खुलासा

पुलिस ने शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए नवादा के एक गांव में छापेमारी की. इसी दौरान शराब तो नहीं मिली लेकिन एक मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस को यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

नवादा जिले के कादिरगंज के पंचोहिया गांव के दरगाह के पास राधे राजवंशी के बोरिंग के पास एक झोपड़ीनुमा संरचना में चल रही एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर कादिरगंज ओपी थाना प्रभारी नीरज कुमार और मद्य निषेध उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रहमद जमा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध ड्रोन की मदद से संयुक्त छापेमारी अभियान चला रहे थे. ओपी थाना क्षेत्र के पंचोहिया गांव के समीप नदी किनारे की झाड़ियों से कुछ लोगों को भागते हुए देखा गया. जिसके बाद टीम ने वहां खोजबीन शुरू की तो वहां हथियारों की फैक्ट्री का पता चला. इस दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखे गये अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल और बैरल समेत कई हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. झाड़ियों को हटाने के बाद पुलिस ने पांच अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 3.15 बोर के दो बैरल और बैरल निर्माण में प्रयुक्त डेढ़ दर्जन छोटे-बड़े पाइप बरामद हुए.

शराब की तलाश में पहुंची पुलिस टीम को मिली मिनीगन फैक्ट्री

जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के साथ शराब निर्माण की सामग्री ढूंढ़ने के लिए गांव में छापेमारी की गयी. इसी दौरान मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस को यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. हथियार बनाने में प्रयोग में दो हथौड़ी, छेनी मैगजीन, बेंडिंग रॉड समेत कई उपकरण भी बरामद किये गये है. लेकिन इस मिनीगन फैक्ट्री की संचालित करने वाले सहित अन्य आरोपित फरार हो गया है. इससे गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

क्या बोले एसपी

एसपी अंब्रीष राहुल ने बताया कि शराब बनाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा मद्य निषेध उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में मिनीगन फैक्ट्री की उद्भेदन किया गया है. आरोपित को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. गौरतलब है कि शराब की आड़ में कुछ माह से मिनीगन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस को शराब, तो नहीं मिली, लेकिन मिनीगन फैक्ट्री की उद्भेदन किया गया है. इसी इलाके के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गोसाई बिगहा से दो बार मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था. वहीं, फरहा में मिनीगन फैक्ट्री से करीब आधा दर्जन आरोपित की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं.

Also Read: बिहार के नियोजित कर्मियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, मानदेय निर्धारण के लिए सभी सचिवों को लिखा गया पत्र

ये सामान किये गये थे बरामद

छापेमारी में संयुक्त टीम ने दो बैरल, 05 बट बॉडी, एक मैग्जीन, 21 पीस लोहे की पाइप, 2 लोहा की हथौड़ी, तीन रेती, एक आरी, 13 पीस ब्लेड, 08 पीस छेनी, 01 पीस ड्रील मशीन, ड्रील मशीन के पार्ट्स11 पीस, 01 सरसी, 08 पीस बेल्डिंग रॉड, 02 भट्ठी, 02 लोहे का पक्कर, पत्थर पजाने वाला सन 01 पीस, 10 पीस लोहे का स्प्रिंग, 01 गैस सिलिंडर , एक 20 किलो का बटखरा, 06 पीस ट्रिगर, 02 पीस रिजेक्टर, दो लॉक और एक लॉक पीन व 15 पीस लोहे का पत्तर. इसके अलावा एक बाइक भी मौके से बरामद की है.

Also Read: बिहार में 3.61 करोड़ रुपये की बिजली चोरी, विद्युत विभाग को जुगाड़ मशीन से लगाया चूना, जानिए कैसे हुआ खुलासा?

एक नामजद व अन्य अज्ञात आरोपित

जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस के बयान पर कादिरगंज ओपी/नगर थाना कांड संख्या 1722/23 दर्ज किया गया है. राधे राजवंशी के व्यक्ति को इस मामले में नामजद किया गया है. साथ ही कई अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

Also Read: बिहार: अररिया में पेड़ से लटका मिला इंटर की छात्रा का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें