19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव की सेहत पर बिहार में सियासत, जदयू ने यादाश्त को बताया कमजोर, तो भाजपा बोली- सेहत से हो रही लापरवाही

बीजेपी नेता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद हो गए हैं. सांसद रूढ़ी ने लालू की हेल्थ की चिंता जताते हुए आरजेडी को भी घेरे में ले लिया. लालू यादव की पार्टी के लोगों पर ही उन्हें परेशान करने का आरोप मढ़ दिया है.

पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. लालू यादव की सेहत अब चर्चा का विषय बन गई है. श्रीबाबू की जयंती पर कांग्रेस के मंच से राजद सुप्रीमो की ओर से दिये गये बयान के बाद जहां जदयू नेता उनकी यादाश्त का हवाला दे रहे हैं, वहीं भाजपा नेता का कहना है कि लालू यादव का इस अवस्था में इतनी आवाजाही उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. जेल से सोनिया गांधी को फोन करने संबंधी बयान पर नीतीश कुमार के खास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यादाश्त कमजोर हो गयी है, स्लिप ऑफ टंग यानि जुबान फिसल जा रही है. इसलिए ऐसी बातें बोल जा रहे हैं, जो सही नहीं है. इधर, बीजेपी नेता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद हो गए हैं. सांसद रूढ़ी ने लालू की हेल्थ की चिंता जताते हुए आरजेडी को भी घेरे में ले लिया. लालू यादव की पार्टी के लोगों पर ही उन्हें परेशान करने का आरोप मढ़ दिया है.

जुबान फिसल गयी होगी

जेडीयू कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी से जब सवाल पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि उन्होंने जेल से ही सोनिया गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेताओं से बात की थी तो अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव की शारीरिक स्थिति अब ठीक है, लेकिन लालू यादव की उम्र हो गयी है. स्लिप ऑफ टंग हो गया होगा यानि उनकी जुबान फिसल गयी होगी. अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी उम्र हो गयी है, यादाश्त कमजोर हो गयी है. इसलिए जुबान फिसल गयी होगी. जेल से कौन फोन कर सकता है.

नीतीश व्यस्त थे इसलिए नहीं गये

अशोक चौधरी ने कांग्रेस के श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में नीतीश कुमार को नही बुलाये जाने पर भी सफाई दी. मीडिया ने सवाल पूछा कि आखिरकार कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में सिर्फ लालू यादव को ही क्यों बुलाया, नीतीश को न्योता क्यों नहीं दिया गया. अशोक चौधरी ने कहा कि राजद-कांग्रेस में पुरानी दोस्ती रही है. जेडीयू का तो हाल में ही तालमेल हुआ है. कार्यक्रम में नीतीश कुमार को जरूरी बुलाया गया होगा, लेकिन नीतीश कुमार व्यस्त थे, उनका कहीं औऱ कार्यक्रम था इसलिए वे कांग्रेस के श्रीकृष्ण जयंती समारोह में नहीं गये. अशोक चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर नीतीश जी को बुलाया गया होगा.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

भाजपा में लालू यादव की सक्रियता पर जतायी चिंता

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत की चिंता सता रही है. उन्होंने लालू के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने लालू प्रसाद को लेकर आरजेडी पर हमला बोला है. राजीव प्रताप ने कहा कि लालू यादव बीमार है, लेकिन उन्ही की पार्टी आरजेडी के लोग उन्हें लगातार घुमा रहे हैं. राजद वाले ही लालू यादव को परेशान कर रहे हैं. हमको उनके स्वास्थ्य की चिंता हो रही है.

राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं लालू

लालू यादव का हाल में ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम और संतुलित आहार लेने की हिदायत दी है, लेकिन बीते कुछ दिनों से लालू यादव लगातार दौरे कर रहे हैं. हाल ही में लालू यादव गोपालगंज के फुलवरिया गांव गए थे. पटना में भी वो शाम को कभी कुल्फी तो भी मरीन ड्राइव की सैर पर निकल जाते हैं. अब राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होने लगे हैं. गुरुवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें