Potato-Onion Price Hike: बंगाल में आलू-प्याज की कीमत बढ़ने की आशंका जताते हुए राज्य सरकार ने बंगाल क्षेत्र से बिहार एवं अन्य जगहों पर आलू और प्याज की सप्लाई पर रोक लगा दी है. बिहार के किशनगंज के पास बिहार-बंगाल बॉर्डर पर रामपुर में बंगाल प्रशासन ने चेकपोस्ट बनाकर बैरिकेडिंग लगा दी है. बंगाल सरकार की तरफ से आलू-प्याज पर रोक लगा देने से बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों, खासकर किशनगंज में इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी की आशंका गहरा गई है. बंगाल सरकार ने अपने राज्य में आलू-प्याज के बढ़ते कीमतों पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है.
सीमावर्ती इलाकों के बाजार पर पड़ेगा असर
बंगाल सरकार की तरफ से लगाए गए इस रोक की वजह से बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित रामपुर मंडी में आलू-प्याज की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है. इसी मंडी से पूरे किशनगंज में आलू-प्याज की सप्लाई होती है. इस फैसले से व्यापारी काफी परेशान हैं. उन्हें आशंका है कि आने वाले दिनों में बिहार में भी आलू-प्याज की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी. बंगाल सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर बिहार के सीमावर्ती इलाकों के बाजारों पर असर डालेगा. आने वाले दिनों में इन इलाकों में आलू-प्याज के भाव में बढ़त देखने को मिल सकती है. साथ ही, इस फैसले से दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है.
सीजनल सब्जी के दाम में भी उछाल
बीते कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ठंड का मौसम में टमाटर गोभी जैसे फसलों का मौसम होता है, लेकिन महंगाई का आलम यह है कि ये सब्जियां भी महंगी हैं. एक सब्जी व्यापारी ने बताया कि वर्तमान में 40 रुपए से नीचे कोई भी सब्जी नहीं है. टमाटर की बात करें तो 40 से लेकर के 60 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है. इस समय गोभी का सीजन चल रहा है, इसके बावजूद यह अभी 40 किलो बिक रहा है. पत्ता गोभी भी 40 रुपए किलो है.