24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग की थी तैयारी, सेंटर से 100 मीटर दूर से वॉकी-टॉकी से बताने वाले थे जवाब

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा एक अक्टूबर को होने वाली है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को नकल करवाने की तैयारी में एक गिरोह था. बेगूसराय पुलिस ने इस गिरोह की तैयारियों को विफल करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए एक अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में फर्जीवाड़ा और सेटिंग करने की योजना को बेगूसराय पुलिस ने विफल कर दिया है. गिरोह के पांच सदस्यों को 33 वॉकी-टॉकी, 16 ब्लूटूथ डिवाइस, छह मोबाइल, 136 एडमिट कार्ड एवं एक लाख 85 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की एक अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़ा करने को लेकर सुनील कुमार एवं विवेक सिंह अपने सहयोगी साथी के साथ मिल कर छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के डीही में घर पर मीटिंग कर रहा है. यह दोनों नये युवकों को कोचिंग देने के बहाने फर्जी इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखाटोला (छौड़ाही) में एकेडमी चलाता है. सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में छौड़ाही सहायक थानाध्यक्ष पवन कुमार, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दी गई. छापेमारी के दौरान घर से संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास करते हुए चार व्यक्ति को पकड़ा गया.

छापेमारी में बरामद हुई ये चीजें

छापेमारी में पकड़े गए लोगों में छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के डीही निवासी सुनील कुमार, रामबाबू कुमार, पनसल्ला निवासी गुलशन कुमार, शेखाटोला निवासी अभय कुमार एवं बिट्टू कुमार शामिल हैं. पकड़ाये व्यक्ति एवं घर की तलाशी लेने पर एक लाख 85 हजार रुपये, 33 वॉकी टाकी सेट, 33 पीस वॉकी टाकी का डिवाइस, 16 इयरपीस ब्लूटूथ, एक पेनड्राइव, छह मोबाइल, मूल प्रमाण पत्र, केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा जारी 136 प्रवेश पत्र, इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखाटोला का भरा हुआ 73 फार्म एवं तीन खाली फार्म बरामद किया गया.

Undefined
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग की थी तैयारी, सेंटर से 100 मीटर दूर से वॉकी-टॉकी से बताने वाले थे जवाब 2

सिपाही भर्ती परीक्षा में थी फर्जीवाड़े की तैयारी

पकड़ाये सभी अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आगामी होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा और सेटिंग करने की बात को स्वीकार किया है. सुनील कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि गुलशन कुमार, बिट्टू कुमार, रामबाबू कुमार एवं अभय कुमार सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में नकल के लिए इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेने आये हुए थे. एक अन्य सहयोगी साथी विवेक कुमार भी अपने घर पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराये जाने संबंधित सामान को रखे हुए है.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

एसपी ने बताया कि पकड़ाए अभियुक्तों के निशानदेही पर एकंबा निवासी विवेक कुमार के घर पर छापेमारी की गयी तो वह फरार पाया गया. इसके घर से तलाशी में कई इलेट्रॉनिक उपकरण एवं परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज एवं डायरी प्राप्त किया गया. परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में सम्मिलित अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

वॉकी-टॉकी पर जवाब लिखवाया जाता था जवाब

एसपी ने बताया कि पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड समस्तीपुर निवासी प्रमोद कुमार है, जो पटना में रह कर लंबे समय से धंधा करता है. उसी ने स्थानीय सरगना डीही निवासी सुनील कुमार को सभी डिवाइस उपलब्ध कराया था. यह लोग छात्रों से दो से पांच लाख तक रुपये लेकर सेटिंग करते थे. परीक्षा केंद्र से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर एक कमरे में अड्डा बना कर वॉकी-टॉकी पर जवाब लिखवाया जाता था. प्रश्न पत्र आउट करने एवं उसका उत्तर तैयार कराने की जिम्मेदारी भी प्रमोद की ही थी. वॉकी टॉकी और ब्लूटूथ देने से पहले यह लोग संबंधित परीक्षार्थी को ट्रेनिंग भी दे देते थे. बरामद 136 एडमिट कार्ड के संबंधित अभ्यर्थी की भी गिरफ्तारी होगी. इसमें अधिकतर अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र बेगूसराय ही था.

पुलिस मुख्यालय को दी गई मामले की सूचना

बेगूसराय में एक अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस की विशेष टीम तैनात रहेगी. जहां परीक्षा देने के लिए आए इससे संबंधित सभी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस की एक विशेष टीम प्रमोद की गिरफ्तारी के लिए बाहर निकली हुई है. मामले की सूचना पुलिस मुख्यालय को भी दिया गया है.

Also Read: बेगूसराय में घर के बाहर सो रहे राजद नेता की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

जिले के नौ केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा 01 अक्टूबर (रविवार) को जिले के 09 परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी. प्रथम पाली में परीक्षार्थियों के रिपोर्टिंग समय सुबह 08:00 बजे वहीं दूसरी पाली के परीक्षार्थियों के दोपहर 01:00 बजे निर्धारित है. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर के ही प्रवेश दिया जायेगा. मोबाइल, ब्लूटूथ, आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकार के परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर पूर्णतः पावंदी रहेगी. बताते चलें कि सिपाही भर्ती परीक्षा 07 अक्टूबर (शनिवार) एवं 15 अक्टूबर (रविवार) को भी दो पालियों में सम्पन्न होगी.

बेगूसराय से विपिन कुमार मिश्र की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें