14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दुर्गा पूजा को भव्य बनाने की तैयारी शुरू, गोपालगंज के पंडाल में दिखेगा बद्रीनाथ मंदिर के स्वरुप

Durga Puja 2022: बिहार में दुर्गा पूजा को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. आयोजन समिति के लोग पूजा पंडाल को भव्य बनाने में लगे हुए हैं. पंडाल को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों से कलाकारों को बुलाया गया है, जो पंडाल को आकर्षक बना रहे हैं.

बिहार में दुर्गा पूजा को भव्य बनाने को लेकर जगह-जगह तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष दुर्गा पूजा आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर 2022 से को है. 26 सितंबार से अगले नौ दिनों तक शक्ति की साधना-आराधना शुरू हो जाएगी. इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से 5 अक्तूबर तक रहेगी. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आयोजन समिति के लोग पूजा पंडाल को भव्य बनाने में लगे हुए हैं. पंडाल को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों से कलाकारों को बुलाया गया है, जो पंडाल को आकर्षक बना रहे हैं.

गोपालगंज के पंडाल में दिखेगा बद्रीनाथ मंदिर के स्वरुप

गोपालगंज जिले के मिल रोड में बनने वाले पंडाल को बद्रीनाथ मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. पंडाल को 50 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है. वहीं, दो हजार वर्ग फुट में मां दुर्गे तथा महिषासुर की प्रतिमाओं की स्थापना की जायेगी. पुरुष तथा महिला श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाये जा रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में लगे पूजा समिति के सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पंडाल की जानकारी देते हुए मील रोड निवासी महेंद्र सोनी ने बताया कि यहां वर्षों से दशहरा के समय पूजा पंडाल कनाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है तथा भक्त मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने आते हैं.

Also Read: Navratra 2022 Date: दुर्गा पूजा कब है, जानें डेट, शुभ समय, घटस्थापना मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री
शारदीय नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त

  • इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन हाथी की सवारी पर होगा. नवरात्रि पर दुर्गा उपासना, पूजा,उपवास और मंत्रों के जाप का विशेष महत्व होता है.

  • प्रतिपदा तिथि प्रारंभ- 26 सितंबर 2022 सुबह 03 बजकर 23 मिनट पर

  • प्रतिपदा तिथि का समापन – 27 सितम्बर 2022 सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर

  • घटस्थापना सुबह का मुहूर्त – सुबह 06 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 55 मिनट

  • अवधि – 01 घण्टा 38 मिनट

  • घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक

  • अवधि – 48 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें