15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: मशाल 2024 – सरकारी स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

Bhagalpur: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा मशाल- 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

Bhagalpur: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा मशाल- 2024 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर जिले के दो कंप्यूटर और दस शारीरिक शिक्षकों को पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रशिक्षण दिया गया है. अब यही 12 प्रशिक्षित शिक्षक प्रखंड और स्कूल स्तर पर प्रशिक्षण देंगे. आयोजन को कुल आठ चरणों में संपन्न करने की तैयारी है. दो चरणों का कार्य संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में प्रखंड और स्कूल स्तर तक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है.

मशाल- 2024 में इन खेलों को किया शामिल

प्रतियोगिता में अंडर- 14 व 16 बालक-बालिका के लिए 60 से 600 मीटर दौड़, 100 से 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बाॅल थ्रो, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का आयोजन किया जाना है.

28 दिसंबर से होगा रजिस्ट्रेशन

विभिन्न स्कूलों में मशाल- 2024 के आयोजन को लेकर स्कूल के शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को 26 से 28 दिसंबर तक प्रशिक्षित किया जाएगा. 28 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक विद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा. सात से नौ जनवरी तक इंटर स्कूल प्रतियोगिता, 15 से 17 जनवरी तक क्लस्टर स्तर, 20 से 23 जनवरी तक प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर चार से सात फरवरी व राज्य स्तर पर 10 से 14 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. स्कूल से लेकर राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी या टीम को पुरस्कृत किये जाने की योजना है.

भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है उद्देश्य?

मशाल-2024 का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को स्थापित और प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजना है. अपने पत्र में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने कहा कि उक्त आयोजन बिहार के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सोच है.

एसएसए कार्यालय में मास्टर ट्रेनरों की हुई बैठक

एसएसए डीपीओ बबीता कुमार की देखरेख में 12 मास्टर ट्रेनरों की बैठक की गयी. इसमें अधिकारियों ने ट्रेनरों को 26 से 28 दिसंबर तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिया है. बैठक में जफर इमाम, योगेश प्रसाद सतविजय, अंजन कुमार, चंद्रभूषण कुमार, कुंदन कुमार, मो वेलाल, गोविंद कुमार, विक्की कुमारी, सुमिता कुमारी, नीरज कुमार राय, श्वेता कुमारी, मो अबु जुलवाव शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Sitamarhi: पुनौराधाम के विकास के लिए CM नीतीश ने खोला खजाना, 1 अरब रुपये से सजेगी मां जानकी की जन्मस्थली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें