मथुरा : बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही निजी स्लीपर बस मथुरा जिला स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की दोपहर में पलट जाने से करीब 36 यात्री घायल हो गये. पीटीआई के मुताबिक, सभी घायलों को आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
At least 36 passengers injured after a double-decker bus overturns on the Yamuna Expressway in Mathura: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2021
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मथुरा जिले के महावन क्षेत्र के अलीपुर-किशनपुर के पास मधुबनी से दिल्ली जा रही निजी स्लीपर बस का एक्सल टूट जाने से गाड़ी बेकाबू हो गयी और पलट गयी. बस पर करीब 100 लोग सवार थे. इनमें से ज्यादातर मजदूर और उनके परिवार थे.
घटना की सूचना मिलने पर सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया. साथ ही सभी घायलों को आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया.
मथुरा जिला अस्पताल के मुताबिक तीन यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है. साथ ही बताया है कि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को यहां भर्ती कराया गया है. आगरा के एसएन अस्पताल में एक यात्री की मौत होने की सूचना है. बताया जाता है कि वह दरभंगा का निवासी था.
बस के पलटने से यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर आगे के लिए रवाना किया. साथ ही क्रेन की मदद से बस को हटाया गया और परिचालन शुरू कराया गया. बस का चालक और अन्य कर्मचारी घटनास्थल से फरार बताये जा रहे हैं.