21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU Student Union Election: नामांकन हुआ समाप्त, मैदान में सेंट्रल पैनल और काउंसेलर के हैं इतने प्रत्याशी

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी. चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बार सेंट्रल पैनल के लिए 44 व काउंसेलर के लिए 80 प्रत्याशी मैदान में हैं.

पटना. पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों की भीड़ सीनेट हॉल के बाहर लगी रही. 19 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए सेंट्रल पैनल के लिए 44 और काउंसेलर के लिए 80 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. इनमें से अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए नौ, कोषाध्यक्ष के लिए सात, संयुक्त सचिव के लिए आठ व महासचिव के लिए 12 नामांकन दाखिल हुए हैं.

मैदान में हैं ये महिला उम्मीदवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, छात्र जदयू ने महासचिव व संयुक्त सचिव पदों पर महिला उम्मीदवार खड़े किये हैं. इधर महासचिव पद पर एबीवीपी के दो उम्मीदवार मैदान में उतर गये हैं. एबीवीपी ने ऑफिशियल नाम बिपुल का दिया है, लेकिन कुणाल ने भी अपना नामांकन करा लिया है. आज शाम सूची जारी होगी. नामांकन पत्रों स्क्रूटनी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से होगी. उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार की शाम पांच बजे जारी की जायेगी.

ग्रीवांस रिडरेशन सेल की होगी बैठक

वहीं, शनिवार की शाम 3:30 बजे तक ग्रीवांस रिडरेशन सेल की बैठक होगी. सेल से असंतुष्ट रहने पर उम्मीदवार कुलपति ऑफिस में 12 नवंबर की शाम छह बजे तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 14 नवंबर की शाम छह से सात बजे के बीच जारी कर दी जायेगी. 14 नवंबर की शाम 3:30 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. 19 नवंबर को आठ से दो बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग के तुरंत बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी.

सेंट्रल पैनल के अन्य पदों के उम्मीदवार

उपाध्यक्ष: मुनमुन कुमारी (सीवाइएसएस) , शबा कुतुब मनीला फुले(आइसा), विक्रमादित्य सिंह (छात्र जदयू), प्रतिभा कुमारी (एबीवीपी), गजेंद्र कुमार हिमांशु (जनाधिकार छात्र परिषद), मीर शरफराज अली (एआइएसएफ), बसंत कुमार यादव ( छात्र राजद), विवेक कुमार ज्योति (एआइडीएसओ)

कोषाध्यक्ष: कल्पना सिंह (आइसा), रविकांत (छात्र जदयू ), मो आशिफ इमान रविसिंह (जनाधिकार छात्र परिषद), वैभव (एबीवीपी), अमित कुमा, राजेश कुमार

संयुक्त सचिव: संध्या कुमारी (छात्र जदयू), कुमारी रचना (आइसा), अविनाश कुमार मिश्रा (एआइएसएफ), रवि करण सिंह (एबीवीपी), शिबली ताबरेज (जनाधिकार छात्र परिषद), देव राज राम प्रेमलता कुमारी (छात्र राजद), लखन कुमार सिंह

महासचिव: प्रिंस कुमार मदब्बिरूल इस्लाम साक्षी खत्री (छात्र जदयू), कुणाल कुमार सचिन कुमार (आइसा), विपुल कुमार (एबीवीपी), समृद्धि सुमन (एआइएसएफ), कुंदन कुमार गुप्ता (छात्र राजद), सोनी कुमार (जनाधिकार छात्र परिषद), निर्भय कुमार, आशुतोष कुमार, संदेश कुमार राय

काउंसेलर पद के उम्मीदवार निर्विरोध जीते

पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, पटना ट्रेनिंग कॉलेज व पटना लॉ कॉलेज से काउंसेलर पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होंगे. यहां से एक-एक पदों के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल करवाया है. स्क्रूटनी के बाद ये काउंसेलर निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे.

कहां कितने काउंसेलर पद व उम्मीदवार

कॉलेज -पद -प्रत्याशी

पटना वीमेंस कॉलेज 5 11

कला एवं शिल्प कालेज 1 4

मगध महिला कॉलेज 3 8

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 1 1

बीएन कॉलेज 3 10

पटना ट्रेनिंग कॉलेज 1 1

वाणिज्य महाविद्यालय 2 10

पटना कॉलेज 2 8

पटना सायंस कॉलेज 2 6

पटना लॉ कॉलेज 1 1

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ 1 2

फैकल्टी ऑफ साइंस 1 6

फैकल्टी ऑफ ह्मयूनिटी 1 4

फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस 2 8

टोटल: 26 काउंसेलर पद के लिए 80 उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें