24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला सुलझा, शुरू हाे गयी डिजाइन समेत अब आगे की तैयारी…

बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है. पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला सुलझ चुका है. अब आगे की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Purnia Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पूर्णियावासी अब बहुत जल्द अपने शहर से हवाई उड़ान भरेंगे. पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है. इसके निर्माण में आने वाले जमीन अधिग्रहण का मामला भी अब सुलझ गया है. गुरुवार को जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ हुई सकारात्मक बैठक में पूर्णिया एयरपोर्ट की रुप रेखा और सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें इस बात का खुलासा किया गया कि यह एयरपोर्ट सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा.

पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को लेकर हुई बैठक

गौरतलब है कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार, एसपी, पटना के एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रसाद, जीएम आर्किटेक शांतनु फलनीकर की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बीस दिन पूर्व हुई बैठक में हुई चर्चा के आलोक में गुरुवार को सभी संबंधित स्टेकहोल्डर के साथ बैठक हुई जिसमे पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के दिशा में सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.

आवश्यकता अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया

बैठक में जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आवश्यकता अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के जीएम आर्किटेक्ट शांतनु ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीपीएमएस डिपार्टमेंट द्वारा अगले 30 से 40 वर्षो के फुटफॉल के प्रोजेक्शन का ध्यान रखते हुए प्लान किया गया है.

ALSO READ: VIDEO: ACS सिद्धार्थ का KK Pathak वाला अंदाज, ट्रेन में खड़े होकर 61KM का सफर, स्टेशन से पैदल गए स्कूल

सुविधाओं का ध्यान रख किया जा रहा प्लान

बैठक में पूर्णिया एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण बताते हुए जीएम आर्किटेक्ट ने बताया कि बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरोब्रिज का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट में अप्रोन्न , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड फायर टैंक , इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस , कमर्शियल प्लाजा , सर्फेस पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

पूर्णिया एयरपोर्ट के डिजाइन का कार्य शुरू

यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इसका प्लान किया जा रहा है. एएआई के जीएम आर्किटेक्ट ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आर्कीटेक्ट के चयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर आर्किटेक्ट का चयन कर लिया है तथा चयनित आर्किटेक्ट द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के डिजाइन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लेटीट्यूड- लोंगीट्यूड एवं अन्य डाटा उपलब्ध करा दिया गया है.

देश और दुनिया से जुड़ जाएगा पूर्णिया

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के जिले यथा अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर तथा साहिबगंज जिला आदि के लोगो को फायदा मिलेगा. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के एयरपोर्ट गुवाहाटी, दरभंगा, पटना, गया, रांची, देवघर, अगरतला आदि से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी. बैठक के दौरान चूनापुर सैन्य एयरफोर्स के स्टेशन कमांडर के प्रतिनिधि विंग कमांडर वी के झा द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को एयरफोर्स के जरूरतों के आलोक में सुझाव दिए गये. जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में प्राप्त सुझावों के आलोक में सभी तैयारियां सभी स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें