17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा के जुराबगंज से चोरी की 12 बाइक बरामद, 20 युवक धराये

पुलिस टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुराबगंज में छापेमारी कर चोरी की 12 बाइक बरामद कर लिया.

पूर्णिया. पुलिस टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुराबगंज में छापेमारी कर चोरी की 12 बाइक बरामद कर लिया. इस संबंध में पुलिस द्वारा जुराबगंज के 20 युवक को पकड़कर मरंगा थाना लाया गया है. बरामद की गयी चोरी की बाइक की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस टीम ने रविवार की रात में छापेमारी की. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि छापेमारी में चोरी की 12 बाइक बरामद कर कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी जुराबगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे बाइक चोरी के अलावा रुपये व सोने की चेन छिनतई को लेकर एसपी द्वारा जुराबगंज में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में चार युवक का आपराधिक इतिहास का पता चला है और ये लोग कई बार जेल भी जा चुके हैं. हिरासत में लिये गये अन्य लोगों के अपराधी के इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पकड़े गये लोगों की पूरी जांच पड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. गौरतलब है कि हाल के महीने में कटिहार जिले का कोढ़ा गैंग की सक्रियता पूर्णिया जिले में बढ़ी है. बीते 6 महीने में कोढ़ा गैंग के सदस्यों द्वारा पूर्णिया जिले में 60 से 70 आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें