24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia Robbery: अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 3 लाख का इनाम, जांच के लिए तीन टीमें गठित

पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. साथ ही पुलिस ने मामले में अपराधियों की जानकारी देने वालों को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Purnia Robbery: पूर्णिया के रेणु उद्यान के पास स्थित तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. सात की संख्या में बाइक पर आए अपराधियों ने हथियार के बाल पर शोरूम से करीब 2 करोड़ के जेवरात लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी है. साथ ही अपराधियों की सूचना देने वालों के लिए इनाम का भी ऐलान कर दिया है.

जांच के लिए तीन टीमें गठित

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस संबंध में डीआईजी ने बताया कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट आदि के नमूने एकत्र कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी सहयोग लिया जा रहा है. एसटीएफ की एक टीम भी मामले की जांच में लगी हुई है.

करीब दो करोड़ के आभूषणों की लूट

डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने पूरे शहर में गहन जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित रास्ते बंद कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच और पूछताछ के अनुसार करीब दो करोड़ के आभूषणों की लूट हुई है. हालांकि यह रकम घट-बढ़ भी सकती है.

Also Read: Bihar News: पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में डकैती, दिनदहाड़े 2 करोड़ से ज्यादा के जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश

तीन लाख रुपए का इनाम घोषित

इस मामले में पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इस वारदात से संबंधित कोई जानकारी है तो वह पुलिस से संपर्क करें. डीआईजी ने कहा कि लूट में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. साथ ही मुख्यालय स्तर से सूचना देने वालों को तीन लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें