धमदाहा प्रखंड का मामला धमदाहा. ई -शिक्षा एप में खराबी के कारण गुरुवार को धमदाहा के सैंकड़ों शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद अनुपस्थित हो गए, जिससे शिक्षक परेशान हैं. धमदाहा प्रखंड में कुल 1404 शिक्षकों में 564 शिक्षकों के साथ यह समस्या आयी. बीईओ कुमारी कुंदन ने बताया कि जिन शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद एप में खराबी के कारण अनुपस्थित दिखाया जा रहा है, उस मामले में वरीय अधिकारियों से जो निर्देश प्राप्त होगा उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, शिक्षकों ने बताया कि हमलोग समय से विद्यालय पहुंचे एवं जब एप को लॉगिन किया तो उसमें परेशानी नजर आयी. इसके बाद हमलोग पूरे दिन परेशान रहे लेकिन ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बन पायी. हालांकि कई शिक्षकों का तमाम कोशिशों के बाद एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी तो बनी लेकिन उनका भी पेंडिंग दिखाता रहा .इसके बाद शिक्षकों ने विद्यालय के रजिस्टर में ऑफलाइन हाजिरी बनायी. इन शिक्षकों को विद्यालय में उपस्स्थित रहते हुए अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन के वेतन कटने का डर सता रहा है. धमदाहा प्रखंड में कुल 1404 शिक्षकों में 564 शिक्षकों को अनुपस्थित कर दिया गया है,वहीं इसको लेकर शिक्षक संघ के नेता गौतम साह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि एप में गड़बड़ी के कारण शिक्षकों लगातार परेशान होते हैं एवं विद्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद इन्हें एप में अनुपस्थित दिखाया जा रहा है. फोटो. 14 पूर्णिया 14- विद्यालय के मौजूद शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है