पूर्णिया. सीके जायसवाल मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण खेल भवन सह व्यायामशाला में संपन्न हुआ. यह प्रतियोगिता कक्षा 3 और 4 के लिए आयोजित थी. इसमें 35 बालक-बालिका शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी स्वाति अग्रवाल ने बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर के पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से मानसिक विकास बहुत तीव्र गति से होता है और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. मंच संचालन टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन कर रहे थे. प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के अमानुल्लाह व अंशुमन ने निभायी. इस मौके पर बच्चे के अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे. प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों में बालक वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य गुप्ता को मिला. द्वितीय स्थान पर आर्यन राज, तृतीय स्थान पर प्रांशु सिंह, चौथे स्थान पर मिहिर राज और पांचवे स्थान पर समर्थ आनंद रहे. इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कियारा गोलछा, द्वितीय स्थान पर अर्पिता कुमारी और तृतीय स्थान पर प्रतीक्षा राज रही. फोटो–17 पूर्णिया 21- पुरस्कृत शतरंज खिलाड़ी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है