पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक में सोमवार को स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने नवाचार प्रदर्शित किए. तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. इनमें कुमार आकाशदीप ने पहला स्थान, आर्चित आनंद ने दूसरा और संभव शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया. इससे पहले मुख्य वक्ता व पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर सह सहायक प्राध्यापक परिमल साह ने बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध है. यह पहल बिहार में उद्यमिता शिक्षा पर बढ़ते जोर को दर्शाती है, जो युवा मनोबल को अपने स्टार्ट-अप सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करती है. राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल ने छात्रों को प्रेरित किया और उद्यमिता के महत्व पर चर्चा की. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर नैंसी ने छात्रों को अपने उद्यमिता की संभावनाओं की खोज करने और अपने स्टार्टअप विचारों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया. क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी जानकारी का परीक्षण किया. समारोह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्टार्टअप इंचार्ज डा. मिराज आलम उपस्थित थे. समारोह में विजेता टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए,जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है