15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar के इस जिले में अब तक का सबसे बड़ा स्मैक खेप बरामद, मणिपुर से लाया जा रहा था

Bihar: बिहार पुलिस को नशा मुक्त अभियान के तहत ऐतिहासिक सफलता हाथ लगी है. बिहार पुलिस ने पूर्णिया जिले में 5.190 किलो ग्राम स्मैक बरामद किया है.

Bihar: नशा मुक्त अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एकसाथ 5.190 किलो ग्राम स्मैक बरामद की है. यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है. गुरुवार को पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग का रौनक कुमार और मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक का रिक्की सिंह है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुरुवार की आधी रात के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार अपनी टीम के साथ करीब 2.15 बजे बेलौरी स्थित एनएच 31 ओवरब्रिज पर थे. इसी दौरान मरंगा की ओर से एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार आ रही थी. पुलिस बल को देख कर कार पहले धीमी हुई, फिर घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा. जब उस कार के पास पुलिस बल जाने लगी तो कार से एक युवक निकल कर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कार की तलाशी ली गयी तो डिक्की से प्लास्टिक के पैकेट में कुल 5.190 किलो स्मैक बरामद किया गया.

Smack Purnia
रौनक कुमार और रिक्की सिंह

मणिपुर से लाया गया था स्मैक

एसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की खरीदारी मणिपुर में की गयी थी और वहीं से पूर्णिया लाया गया था. इसके बेकवार्ड एवं फारवार्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मणिपुर से लाये गये स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार तस्करों को कौन कौन लोग शरण दे रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कुछ साथी हाल के दिनों में पकड़ाये हैं. स्मैक के उत्पादन से लेकर सप्लाई तक कई लोग हैं, सभी के नाम और पता खंगाला जा रहा है.

तस्करों की जब्त होगी संपत्ति

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्करों के तस्करी से कमाई गई संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. नये कानून के तहत इनके इस अपराध में जितनी भी संपत्ति अर्जित की गयी है, उसे जब्त किया जायेगा.

पुरस्कृत किये जायेंगे पुलिसकर्मी

एसपी ने बताया कि बरामद स्मैक का मूल्य एक करोड़ से अधिक बताया जा रहा है. स्मैक तस्करों की यह मेजर डील हुई थी. पूर्णिया पुलिस द्वारा 5.190 किलो स्मैक की बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. स्मैक की बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

2018 में हुआ था 1.550 किलो स्मैक बरामद

2018 में पूर्णिया पुलिस द्वारा स्मैक की बड़ी खेप 1.550 किलो स्मैक बरामद किया गया था. बरामद स्मैक पश्चिम बंगाल के मालदा से लाया जा रहा था. स्मैक तस्कर दालकोला रोड छोड़ कर सुनौली से बेलौरी रोड को चुना था. तत्कालीन एसपी विशाल शर्मा द्वारा टीम गठित कर बड़े ही नाटकीय तरीके से स्मैक की बरामदगी की गयी थी. इस मामले में सरगना समेत आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. तब बरामद स्मैक का मूल्य 85 लाख रुपये बताया गया था. बहरहाल एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार स्मैक के धंधे में और भी लोगों के नाम सामने आया है. इनमें कुछ स्थानीय है और कुछ बाहरी लोग हैं. गिरफ्तार तस्करों की पूछताछ में पता चला है कि इनका एक संगठित नेटवर्क है.

इसे भी पढ़ें: One Nation-One Election पर पीएम मोदी को मिला चिराग का समर्थन, बोले- देश के लिए बहुत जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें