17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्री जांच कराने के लिए बीपीएल परिवारों को पप्पू यादव देंगे पर्ची, रसीद दिखाकर मुफ्त में होगी जांच

Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपनी बातों और कामों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. सोमवार को भी पप्पू यादव के कुछ ऐसी ही बात कही. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हम एक नई पहल कर रहे हैं. हम बीपीएल कार्ड धारकों को एक पर्ची देंगे जिसे जरूरतमंद लोग फ्री में अपनी जांच करा पाएंगे.

Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपनी बातों और कामों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. सोमवार को भी पप्पू यादव के कुछ ऐसी ही बात कही. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हम एक नई पहल कर रहे हैं. हम बीपीएल कार्ड धारकों को एक पर्ची देंगे जिसे जरूरतमंद लोग फ्री में अपनी जांच करा पाएंगे. इस पर्ची से मरीजों को छूट मिलेगी. यह पर्ची पूर्णिया शहर में लगभग तीन दर्जन पैथोलाजी केंद्रों पर काम करेगी. उन्होंने अर्जुन भवन में बताते हुए कहा यह पर्ची जिसको मिलेगी उसे जांच के लिए छूट मिलेगी. इस पर्ची में पैथोलॉजी का नाम भी अंकित है. उन्होंने गलत पैथोलॉजी को अल्टीमेट देते हुए कहां कि अगर गलत पैथोलॉजी बंद नहीं होंगी तो हम उन्हे बंद करेगें.

डॉक्टर अगर 500 से ज्यादा फीस लेंगे तो होगा धरना

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में डॉक्टर अपनी फीस 300 से 400 रुपए लेते हैं. वैसे ही एक माह बाद अगर पूर्णिया के डॉक्टर अपनी फीस 500 या इससे ज्यादा लेंगे तो हम धरना देंगे. आम आदमी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जायेगा. यह हमारी धमकी नही आग्रह है. आगे पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल के ड्रेसर की बहाली के लिए पैसे लिए गए है. यह बात विभागीय अधिकारियों को बताई गई है.

4 माह में चमकेगें पूर्णिया के स्टेशन

सांसद ने कहा कि आने वाले 4 माह में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन और पूर्णिया जंक्शन दोनो नंबर वन स्टेशन होंगे.पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से के नगर गिप्टी डिपो सिफ्ट किया जायेगा. पूर्णिया जंक्शन के पास रैक प्वाइंट और अन्य सुविधाएं जल्द ही बहाल की जायेगी. वाशिंग पिट बनते ही पटना इंटरसिटी चालू की जायेगी. एयर पोर्ट भी जल्द ही पूर्णिया में बनेगा.

यह भी पढ़ें Bihar News: बिहार में नौवीं और 10वीं के विद्यार्थियों को भी मिल सकता है मिडडे मील, तमिलनाडु मॉडल

रुपौली बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को हम दे रहे नमक रोटी

सांसद ने आगे बताया कि रूपौली में बाढ़ आने के बाद भी सरकार ने रूपौली को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया. लोगो के पास खाने के लिए नही है. अगर पप्पू यादव नही होता तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाता. हमने लोगो को रोटी और नमक की ब्यवस्था की .

यह भी पढ़ें : Bihar News: लखीसराय में कुख्यात नक्सली दिलीप कोड़ा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में था फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें