Bihar News: पूर्णिया. जिले के बैसा प्रखंड के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में मंगलवार रात अपने तीन बच्चों को मारने के बाद एक विक्षिप्त महिला ने खुद भी फंदे से लटक जान दे दी. मृतकों में ग्रामवासी रवि कुमार शर्मा की पत्नी बबीता देवी (26), पुत्री रिया कुमारी (8), पुत्र सूरज कुमार (6) एवं सुजीत कुमार (3) शामिल हैं. इस संबंध में रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
10 वर्ष पहले हुई थी शादी
मृतका के पति रवि कुमार शर्मा ने बताया कि मेरी शादी के लगभग 10 वर्ष हो गये हैं. पिछले कुछ वर्षों से मेरी पत्नी का दिमागी संतुलन कुछ खराब था. बात-बात पर बच्चों के साथ वह मारपीट करने पर उतारू हो जाती थी. घटना के वक्त मैं घर से बाहर था. घटना की सूचना रौटा पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक मो इरशाद आलम, रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज
रौटा पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. इधर, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक सैंपल लिये. इसके बाद रौटा पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले पर कुछ कह पायेगी.