पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में आयोजित उमंग 2.0 के अंतर्गत हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ. बैडमिंटन छात्र युगल में विजेता ब्रजेश सीएसइ, 5वां सेमेस्टर व प्रिंस इइ, 5वां सेमेस्टर और उपविजेता अंकित सीएसइ, 5वां सेमेस्टर व हरिशंकर इइ, तीसरा सेमेस्टर रहे. बैडमिंटन छात्रा युगल में लूसी सिविल, पहला सेमेस्टर व तृप्ति झा सिविल, पहला सेमेस्टर और उपविजेता अनुपम सिविल, पहला सेमेस्टर व तृप्ति कुमारी, सिविल, पहला सेमेस्टर रहीं. बैडमिंटन छात्रा एकल में विजेता अनुपम सिविल, पहला सेमेस्टर और उपविजेता लूसी ,सिविल, पहला सेमेस्टर रहीं. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का एक अहम हिस्सा है. खेल समन्वयक प्रो. आनंद कुमार और डॉ. श्वेता कुमारी ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम की प्रशंसा की. खेल नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार ने इस आयोजन को महत्वपूर्ण प्रयास बताया. फोटो. 27 पूर्णिया 15 परिचय- बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेती प्रतिभागी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है